भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जबरदस्त डिमांड है। ऐसे में कई कंपनियां ज्यादा सेल्स उठाने के इरादे से भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के समय-समय पर पेश करते रहते हैं। इस बीच अब बाकी कंपनियों को टक्कर देने के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Gogoro ने मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दी है।
इस स्कूटर का नाम है – Gogoro Pulse Electric Scoooter। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको प्रीमियम फीचर्स के साथ लंबी रेंज देखने को तो मिलती ही है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अबतक का सबसे तेज एक्सेलेरेशन दिया गया है, जिसके कारण ये स्कूटर ग्राहकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। तो आइए जानते हैं Gogoro Pulse Electric Scoooter के फीचर्स के बारे में –
Gogoro Pulse Electric Scoooter के ब्रांडेड फीचर्स
Gogoro Pulse Electric Scoooter को कई आधुनिक और दमदार फीचर्स से लैस करके मार्केट में उतारा गया है। इस स्कूटर 10.25-इंच की पैनोरमिक HD स्क्रीन, जीपीएस नेविगेशन, राइडिंग मोड, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ABS ब्रेक, नया क्वालकॉम’स स्नैपड्रगन QWM2290 डिजिटल चेसी जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
Gogoro Pulse Electric Scoooter की पावरफुल बैटरी
आपको बता दें कि Gogoro Pulse Electric Scoooter में पावरफुल बैटरी के साथ अत्याधुनिक H1 मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 378Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
Gogoro Pulse Electric Scoooter की रेंज और रफ्तार
बता दें कि Gogoro Pulse Electric Scoooter में आपको 170km तक की लंबी रेंज देखने को मिल जाती है। वहीं ये स्कूटर महज 3.05 सेकंड में 50km/h की स्पीड पकड़ लेती है।
Gogoro Pulse Electric Scoooter की कीमत
Gogoro Pulse Electric Scoooter की कीमत की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.20 लाख रुपए (एक्स शोरुम) की कीमत पर मार्केट में पेश किया गया है।