इलेक्ट्रिक स्कूटर की दीवानगी आज के समय में भारतीय लोगों के बीच खूब देखने को मिल रही है। ऐसे में अब Gogoro कंपनी ने लोगों की मांग पर खड़े उतरने का फैसला कर लिया है। इसके लिए कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro 2 Series को लॉन्च करने वाली है, जो आते ही Ola/Ather की पुंगी बजा देगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स होंगे बेहद शानदार
Gogoro 2 Series में सुविधा के लिए फीचर्स की भरामार होगी। इसमें आपको ABS यानी एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम, एक बड़ा डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड सेंसर, USB चार्जिंग पोर्ट और ट्रैफिक सेंसर जैसे कई और फीचर्स मिलने वाले हैं।

बैटरी और रेंज
बता दें कि Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 kW की क्षमता वाला मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो पावरफुल बैटरी के साथ मिलकर इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा की है। बता दें कि इसमें आपको रियर और फ्रंट दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिल जाती है।
कितनी है कीमत?
रिपोर्ट्स की मानें तो Gogoro 2 Series इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्केट में लगभग 1.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) तक की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अबतक इसकी पुष्टि नहीं की है।