Vivo T2 5G: अगर आप भी एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौन सा फोन खरीदा जाए जो शानदार परफॉर्मेंस दे, कैमरा एक दम टॉप नोच हो, साथ ही लुक के मामले में भी उसका कोई जवाब न हो तो आपको एक नजर Vivo T2 5G फ़ोन पर डाल लेनी चाहिए। अच्छी बात यह है कि अभी आप इस फोन को मात्र 784 रुपए में घर ला सकते हैं। इसको खरीदने की पूरी प्रक्रिया पर तो हम बात करेंगे ही आइए पहले इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स जान लेते हैं।
Vivo T2 5G फोन में मिलते हैं ये दमदार फीचर्स
अगर हम Vivo T2 5G फोन में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 6 GB Ram मिल जाती है। इसी के साथ आपको इसमें 128 GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है। साथ ही फोन में Snapdragon 695 का दमदार Processor भी मिल जाता है जिससे आप आसानी से हेवी गेमिंग तथा मल्टी टास्किंग कर पाएंगे। आप एक बार में फोन के अंदर कुल 27 apps को बिना लैग हुए चला पाएंगे।
बात करें फोन में आने वाले बैटरी को तो Vivo T2 5G फोन में आपको 4500 mAh की बढ़िया बैटरी भी मिल जाती है। साथ ही 44 W का Flashcharge चार्जिंग सिस्टम भी मिल जाता है जो फोन को मात्र 40 मिनट में चार्ज कर देता है।
आपको Vivo T2 5G फोन में 6.38 इंच की 90 Hz Amoled Display मिल जाती है जिसके मदद से आपको एक बढ़िया व्यूइंग एक्सपीरियंस भी मिलता है तथा सूर्य की सीधी किरणे आने पर भी आपको फोन का कंटेंट बढ़िया से दिखाई देता है। साथ ही फोन के रियर में 64 MP (OIS) के साथ एक 2 MP कैमरा तो वहीं फोन के फ्रंट में एक 16 MP का कैमरा मिल जाता है।
Vivo T2 5G फोन को मात्र 784 रुपए में खरीदने का तरीका
आपकी जानकारी के लिए बता दें Vivo T2 5G फोन की वास्तविक कीमत 23,999 रुपए है। जो अभी डिस्काउंट पर फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपए का मिल रहा है। लेकिन अगर आप इस फोन को मात्र 784 रुपए देकर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको EMI का ऑप्शन चुनना होता है। जिसमे यदि आप 24 मंथ की EMI चुनते हैं तो 16% PA पर यह आपको 784 रुपए का मिल जाता है तथा बाकी के रुपए आप प्रतिमाह 2 वर्षों में भर सकते हैं l