Tecno के इस सस्ते फोन को मत लेना हल्के में… 16GB रैम और 5000 mAh की बड़ी बैटरी से है लैस, जानें कीमत !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Tecno Spark 20: अगर आप भी काफी कम रुपए खर्च करके एक बढ़िया और किफायती स्टाइलिश फोन लेने का विचार बना रहे हैं तो आपको एक नजर Tecno की तरफ से आने वाले Spark 20 फोन पर अवश्य डालनी चाहिए इस फोन में आपको 50 MP का काफी बढ़िया प्राइमरी कैमरा मिलता है जो 1440p में वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। इसी के साथ आपको इस फोन के अंदर 16GB की कंबाइंड रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस फोन को अभी आप मात्र 370 रुपए देकर घर ला सकते हैं। जी हां आइए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसको इतने कम दाम में लाने का पूरा तरीका।

Tecno Spark 20 फोन में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Tecno Spark 20 फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले इसमें आपको 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने के लिए मिल जाती है जिसको चार्ज करने के लिए आपको 18 Watts का फास्ट चार्जर भी कंपनी ऑफर करती है। इस बैटरी से आपको आपके प्रयोग के अनुसार 1 से 2 दिन का बैटरी बैकअप तो मिल ही जाता है। इसी के साथ इस फास्ट चार्जर की मदद से काफी जल्दीआप इस फोन को चार्ज भी कर सकते हैं।

Tecno के इस फोन में आपको 6.6 इंच की IPS LCD डिस्पले मिल जाती है जो 90 Hz का रिफ्रेश रेट देती है। इस डिस्प्ले से आपको काफी अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस तो मिलता ही है। इसी के साथ इससे काफी स्मूथ एक्सपीरियंस भी मिलता है। बात करें यदि फोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर में आपको 50MP +0.08MP का कैमरा मिल जाता है। इसका प्राइमरी कैमरा 1440p में वीडियो बनाने में सक्षम है। इसी के साथ इस फोन के फ्रंट में आपको 32MP का ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी कैमरा मिल जाता है।

Tecno का यह फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन होता है जिसमें कंपनी ने मीडियाटेक MT6769Z Helio G85 प्रोसेसर लगाया है जो 16GB की कंबाइंड रैम और 256 GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देता है और आपके इस फोन को बिल्कुल भी हैंग नहीं होने देता है।

Tecno Spark 20 फोन की कीमत और लेने का सरल उपाय

आपकी जानकारी के लिए बता दें Tecno Spark 20 फोन की वास्तविक कीमत 12,999 रूपए है लेकिन यह अभी आपको फ्लिपकार्ट सेल में पूरे 19% के डिस्काउंट पर 10,499 रुपए में मिल रहा है। वहीं यदि आपके पास एक बार में इतने पैसे देने के लिए नहीं है तो आप इस फोन को किस्त के माध्यम से भी ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें किस्त के माध्यम पर लेने पर आपको शुरुआत में मात्र ₹370 देने की आवश्यकता होगी और इतने ही रुपए आपको पूरे 24 महीनों में प्रतिमाह देने होंगे।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.