Oppo का ये तगड़ा 5G फोन मिल रहा 30% की छूट पर… 8GB और 50MP कैमरा के साथ नहीं है बार- बार चार्ज करने की झंझट !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

Oppo A78 5G: अगर आप भी वर्ष 2024 में एक ऐसा तगड़ा 5G फोन लेने की सोच रहे हैं जो दमदार फीचर्स से लैस हो तो एक नज़र Oppo के A78 5G फोन पर डाल लेनी चाहिए यह फोन 8GB की तगड़ी रैम 5000 mAh की बड़ी बैटरी तथा काफी बढ़िया मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है। इस फोन को आपको बार-बार चार्ज करने की झंझट भी नहीं है क्योंकि इसके साथ एक 33 Watts का काफी फास्ट चार्जर मिल जाता है। बढ़िया बात तो यह है यह इस फोन पर अभी आपको 30% की छूट मिल रही है। आईए जानते हैं इस फोन में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसकी डिस्काउंट के पश्चात कीमत।

Oppo A78 5G फोन में आने वाले सभी फीचर्स

अगर हम Oppo A78 5G फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 5000 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने के लिए मिल जाती है। इसको यदि आप एक बार चार्ज कर ले सकते हैं तो आराम से दिन भर का बैटरी बैकअप मिल जाता है। इसी के साथ इस बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको 33 Watts का एक Supervooc बड़ा चार्ज भी मिल जाता है जो आपके फोन को 0 से 52% तक चार्ज मात्र 30 मिनट में तथा 100% मात्र 67 मिनट में चार्ज कर देता है। फोन को आपको बार-बार चार्ज करने की झंझट नहीं पड़ती है।

बात करें यदि फोन के डिस्प्ले की जिसमें आपको 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्पले देखने के लिए मिल जाती है जो 90 Hz का रिफ्रेश रेट देती है। यह फोन आपका काफी ज्यादा स्मूथ चलता है और 480 Nits की ब्राइटनेस से आप सीधा सूर्य के रोशनी के नीचे आ जाते हैं तो भी फोन का कंटेंट बिल्कुल साफ दिखाई देता है।

यह फोन एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर रन होता है तथा इसमें MediaTek 6833 Octacore प्रोसेसर दिया गया है जो 8GB रैम तथा 128 GB की इंटरनल स्टोरेज की साझेदारी में काफी तगड़ी परफॉर्मेंस देता है और इसमें आप कितने भी हैवी टास्क कर ले तो भी यह बिल्कुल भी हैंग नहीं होता है। बात करें यदि फोन के कैमरा सेटअप की तो इसके रियर में आपको 50MP +2MP काअल्ट्रा एचडी वाला कैमरा मिल जाता है तथा इसके फ्रंट में आपको 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Oppo A78 5G को खरीदें 30% की छूट पर

आपकी जानकारी के लिए बता दे Oppo A78 5G फोन की वास्तविक कीमत 21,999 रूपए है लेकिन यह अभी फ्लिपकार्ट सेल में 30% के डिस्काउंट पर महज 15,188 रुपए का मिल रहा है। वहीं यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो इस फोन को आप EMI के माध्यम से भी ले सकते हैं। EMI पर यह आपको 534 रुपए की मासिक किस्त में मिल जाता है जो आपके पूरे 24 महीने तक भरनी होती है।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.