OnePlus 12: अगर आप भी अपने पुराने 4G फोन से अब एक नए 5G फोन में शिफ्ट होने का विचार बना रहे हैं। और आपको इस सेगमेंट का सबसे धांसू फोन खरीदने की इच्छा है तो आप एक नजर OnePlus की तरफ से आने वाले 12 5G फोन पर डाल सकते हैं।। दरसल, इस फोन में आपको कुल 16GB रैम और 512 GB की तगड़ी इंटरनल स्टोरेज के साथ Snapdragon Octacore प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है। इसी के साथ इसमें आने वाला 64 MP का कैमरा किसी DSLR को फेल करने में भी सक्षम है। खास बात तो यह है कि अभी इस फोन को आप मात्र ₹394 देकर घर ला सकते हैं। आईए जानते हैं इस फोन को खरीदने की पूरी प्रक्रिया तथा इसमें आने वाले सभी फीचर्स।
OnePlus 12 फोन में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम OnePlus 12 फोन में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 5400 mAh की एक बड़ी बैटरी देखने के लिए मिल जाती है। जिसको चार्ज करने के लिए 100 Watts का Supervooc Power टाइप सी चार्जर भी मिलता है जो आपके इस फोन को मात्र कुछ ही समय में फुल चार्ज कर देता है।
बात करें यदि फोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.82 इंच की एक बड़ी 1440 QHD+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले देखने के लिए मिल जाती है। इससे आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने के लिए मिलता है। यह गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आती है। तो आपको इस फोन से स्मूथ एक्सपीरियंस देखने के लिए मिलता ही है साथ ही इसकी स्क्रीन के टूटने का भी डर नहीं होता है।
इसमें आपको कुल 12 GB रैम तथा 512 GB की इंटरनल स्टोरेज देखने के लिए मिलती है। इसी के साथ आपको इसमे Snapdragon 8 जेनरेशन 3 मोबाइल वाला प्रोसेसर देखने के लिए मिल जाता है तथा यह फोन Oxygen OS 14.0 Android 14 पर बेस्ड है। यानी आप इसमें कितने भी हैवी गेम्स खेलें तथा वीडियो एडिटिंग करें आपका यह फोन बिल्कुल भी हैंग नहीं करता है।
बात करें यदि फोन के कैमरा सेटअप की तो इसमें आपको 64 MP का Omnivision OV 64B कैमरा तथा 48 MP का Sony IMX581 सेंसर वाला कैमरा मिल जाता है। यह कैमरा अल्ट्रा एचडी में फोटोस तथा वीडियो को कैप्चर करने में सक्षम है। इसके आगे DSLR के कैमरा भी फेल हो जाते हैं। इसी के साथ आपको इसके फ्रंट में भी Sony IMX615 के 32 MP वाला शानदार कैमरा देखने के लिए मिलता है।
OnePlus 12 फोन को मात्र 3,394 रुपए में लाएं घर
आपकी जानकारी के लिए बता दें OnePlus 12 फोन की वास्तविक कीमत 69,999 रुपए है लेकिन अभी यह आपको फ्लिपकार्ट पर 69,300 का मिल रहा है। वहीं यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो इस फोन को आप EMI के ऑप्शन पर भी ले सकते हैं। EMI पर लेने पर आपको यह फोन मात्र 3,394 की मासिक किस्त पर मिल जाएगा, यह आपको कुल 24 महीनों तक भरनी होगी।