Ola S1 X: ये बात तो स्वीकार करनी पड़ेगी जबसे Ola कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कदम रखा है तब से कंपनी ने काफी क्रिट्सिज्म झेला लेकिन अब मार्केट में राज भी इसी कंपनी का है। इसी कड़ी में Ola कंपनी के नए Ola S1 X स्कूटर को लेने का यदि आप भी प्लान बना रहे हैं और बजट की समस्या आ रही है तो आज के इस लेख में हम आपको इस स्कूटर के महज 12,000 खर्च करके लेने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे। आइए जानते हैं इस स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसे खरीदने का पूरा तरीका।
Ola S1 X स्कूटर में आने वाले सभी फीचर्स
अगर हम Ola S1 X स्कूटर में आने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सबसे पहले 4 kWh की लिथियम आयन बैटरी देखने के लिए मिल जाती है। जिसको चार्ज होने में 7.4 घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह 190 KM की रेंज आसानी से दे देती है। इसी के साथ इस स्कूटर में आपको 6 KW की मोटर पावर मिल जाती है। इसमें हब मोटर का प्रयोग किया गया है। यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है इसको आप Push बटन के जरिए स्टार्ट कर सकते हैं।
यदि बात करें इसमें आने वाले फीचर्स के तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने के लिए मिलता है। इसी के साथ ब्लूटूथ तथा वाई-फाई की कनेक्टिविटी, कॉल और मैसेज अलर्ट, रोड साइड अस्सिटेंस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, म्यूजिक कंट्रोल, OTA, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर तथा 3रीडिंग मोड्स मिल जाते हैं जिसमें Eco, Normal तथा Sports मोड शामिल है। इसी के साथ स्कूटर के हेडलाइट टेल लाइट और टर्न सिग्नल लैंप में भी एलईडी का ही इस्तेमाल किया गया है जो इसके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना देता है। बात करें इस स्कूटर के टॉप स्पीड की तो वह 90 Kmph है। यह 0 से 40 Kmph की स्पीड मात्र 3.3 सेकंड में पकड़ लेता है।
मात्र 12,000 खर्च करके घर लाएं Ola S1 X स्कूटर
आपकी जानकारी के लिए बता दें Ola S1स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 69,9999 से 1,10,000 रुपए तक जाती है। वहीं यदि आपका इतना बजट नहीं है तो स्कूटर को आप EMI के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। EMI पर लेने पर यह स्कूटर आपको ₹12,000 के डाउन पेमेंट में मिल जाएगा तथा 8% के बैंक रेट पर बकाया राशि 1,03,198 रुपए का आपको लोन अमाउंट मिल जाएगा। इसके पश्चात 3234 रुपए की मासिक ईएमआई के रूप में इसे 36 महीना तक भरना होगा।