भारत में इस साल हमारे देश का 75वां गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। सितारों से लेकर क्रिकेटर्स तक ने संविधान के 75साल के पूरे होने का जश्न काफी धूमधाम से मनाया। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा भाजपा सांसद की उनके परिवार के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें क्रिकेटर अपने परिवार के साथ इंडिया गेट पर हाथ में तिरंगा झंडा लिए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ ही दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर ने परिवार के साथ 75वां गणतंत्र दिवस इंडिया गेट पर मनाया है।
क्या है वायरल?
दरअसल, इस तस्वीर को Suyash Shukla नाम के फेसबुक यूजर ने अपने पेज पर पोस्ट किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है, “पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपनी पत्नी नताशा और बेटी के साथ 75 वे गणतंत्र दिवस मनाते हुए इंडिया गेट पर..!!”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में इस पोस्ट को भ्रामक पाया है। दरअसल, क्रिकेटर की ये तस्वीर अभी की नहीं बल्कि साल 2018 की है और इसका इंडिया गेट या गणतंत्र दिवस से कोई लेना देना नहीं है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत करते हुए सबसे पहले इस तस्वीर पर गौर किया तो हमने देखा कि इस तस्वीर में गौतम गंभीर और उनके परिवार ने गर्मी के कपड़े पहने हुए हैं, लेकिन फिलहाल दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में जाहिर है कि ये तस्वीर अभी की नहीं हो सकती।
ऐसे में पड़ताल में आगे हमने गौतम गंभीर के फेसबुक और इंस्टाग्राम हैंडल की तलाश शुरू की। इस दौरान हमें उनके और उनके परिवार की कई तस्वीरें मिली। हालांकि इस बीच गौतम गंभीर के अपने परिवार संग हाल ही तस्वीर में उनके बच्चे बड़े लग रहे थे, जबकि वायरल तस्वीर में दोनों बच्चे काफी छोटे नजर आ रहे हैं। यहां से ये साफ हो गया कि ये तस्वीर फिलहाल की हो ही नहीं सकती है।
ऐसे में अब हमने इस वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च टूल की मदद से सर्च किया तो साल 2023 की ‘द सन’ नाम के एक न्यूज पोर्टल पर हमें वायरल तस्वीर से मिलती जुलती तस्वीर मिली, लेकिन रिपोर्ट में इस तस्वीर को फाइल फोटो बताया गया था।
इसके साथ ही पड़ताल के दौरान हमें गौतम गंभीर की ये सेम तस्वीर लेटेस्टली डट कॉम की गैलरी में भी मिली, जिसे 15 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था।
इसके साथ ही आगे हमें समान तस्वीर क्रिकफिट अपडेट नाम के फेसबुक पेज पर भी मिली और इस तस्वीर को भी 15 अगस्त 2018 को अपलोड किया गया था।
ऐसे में इन तस्वीरों से ये तो साफ हो गया कि गौतम गंभीर की ये वायरल तस्वीर अभी कि नहीं है, बल्कि ये साल 2018 से ही इंटरनेट पर मौजूद है।
वहीं अंत में अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया और वायरल तस्वीर के बारे में पूछा, तो उन्होंने भी ये पुष्टि करते हुए बताया कि यह तस्वीर हालिया नहीं है और लंबे समय से इंटरनेट पर मौजूद है।
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल के बाद ये साफ हो गया है कि गौतम गंभीर और उनके परिवार का इंडिया गेट पर 75वां गणतंत्र दिवस मनाने का ये दावा भ्रामक है। दरअसल, ये तस्वीर साल 2018 से ही इंटरनेट पर वायरल है, जिसे अब पोस्ट करके 75वें गणतंत्र दिवस से जोड़ा जा रहा है।