घर के बाहर बैठे हुए जुआरी हिस्ट्रीशीटर की हत्या,आए दिन कभी गोली, हत्या, बलात्कार जैसी खबरें राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाके से आती रहती हैं.
और इस बार ऐसा ही कुछ फिर से हुआ है.दिल्ली के अशोक नगर के जेलर इलाके में रहने वाले एक सत्ते बाज की हत्या कर दी है.
हैरत की बात तो ये है ये गोली बदमाशों ने घर के बाहर ही मारी.आए जाने क्या है पूरा माजरा किस कारण हुई यह जुआरी की हत्या है
यह भी पढ़ें–Amazon पर मिल रहा Itel का सबसे सस्ता फ़ोन,12 GB राम के साथ मिलेगा बढ़िया कैमरा भी

रविकांत उर्फ डब्ल्यू (W) की हत्या
सूत्रों के मुताबिक रविकांत उर्फ डब्ल्यू हिस्ट्रीशीटर अशोक नगर के जेलर इलाके में रहने वाला था.
रविकांत एक जुआरी था.जेलर बाग में हाय सट्टा लगाया था सोमवार रात 8 बजे रविकांत अपने घर के बाहर बैठा हुआ था
तभी कुछ बदमाश आये थे.और आते ही उसके सीने में सीधा गोली दाग कर चले गए.
बदमाश अपने मुँह पर कपड़ा बाँध कर आये थे.रविकांत के सीने में दो गोलियाँ लगी और वो वहीं गिर गया.
Fortis अस्पताल में कराया भर्ती
गोली लगने के बाद बदमाशों ने जैसे ही भागने की कोशिश की तभी एक बदमाश बाइक से गिर गया और आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए.
और बदमाश के सर पर पत्थर से वार करने लगे,कुछ देर तक रविकांत वहीं बाहर पड़ा रहा और इसके बाद आस पास के लोग
उसको Fortis अस्पताल लेकर गये.घायल बदमाश भी रोड पर पड़ा रहा और उसके साथ रेलवे लाइन की तरफ भाग गए.
जो बदमाश लोगो के हाथ लगा था उसका नाम रघु था आस पास के लोगो ने मार मार कर उसको अधमरा कर दिया.