भारतीय मार्केट में बीते 2 सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है। ऐसे में सभी चर्चित से लेकर कई नई कंपनियां भी मार्केट में अपनी दमदार रेंज और फीचर्स से भरपूर इलेक्ट्रिक वाहनों के पेश करने में लगी हुई हैं। ऐसी ही एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ने भारतीय मार्केट में हाल ही में एंट्री मारी है, जिसका नाम है – Fujiyama Spectra इलेक्ट्रिक स्कूटर।
इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी लंबी रेंज और स्पीड भी मिल जाती है और साथ ही इसकी कीमत भी ऐसी है कि हर वर्ग के लोग इस बाइक को खरीद पाएंगे। तो आइए जानते हैं Fujiyama Spectra इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में –

Fujiyama Spectra इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या है खास?
फीचर्स की बात करें तो Fujiyama Spectra इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहद ही खास सुविधाएं दी गई है। इस स्कूटर में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, बूट स्पेस, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्टार्ट बटन, यूएसबी पोर्ट के अलावा और भी कई बेहतरीन सुविधाएं मिल जाती हैं।
वहीं बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए Fujiyama Spectra इलेक्ट्रिक स्कूटर में 48 V, 28 Ah की क्षमता वाली बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 90 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने में सक्षम बनाता है। वहीं इसके साथ इसमें 250 वाट का BLDC मोटर भी दिया जाता है, जो इस स्कूटर को अच्छी स्पीड प्रदान करता है।

बता दें कि इस स्कूटर के साथ कंपनी आपको फास्ट चार्जर की सुविधा भी उपलब्ध करवाती है, जिसकी मदद से आप इस स्कूटर को मात्र 2 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर सकते हैं।
महज इतनी कीमत में मिल जाएगी Fujiyama Spectra
कीतम की तरफ देखा जाए तो Fujiyama Spectra इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज 51,720 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है। ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों के लिए भी इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में खरीद पाना बेहद ही आसान होने वाला है।