टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी Erik Buell ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल FUELL Flluid को लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के तहत ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिसमें Flluid-2 और Fluid-3 शामिल है।
इन इलेक्ट्रिक साइकिलों का लुक भी काफी दमदार है और पावर और रेंज के मामले में भी ये मार्केट में हालिया मौजूदा साइकिलों की तुलना में काफी बेहतर हैं। तो आइए जानते हैं FUELL Flluid Electric Cycle के बारे में –
FUELL Flluid Electric Cycle के फीचर्स
आपको बता दें कि FUELL Flluid Electric Cycle में कई आधुनिक फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इन इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको नोटिफिकेशन तकनीक वाला ऐप सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जो बाइक के सिस्टम में कुछ गड़बड़ी आने पर आपको सूचित कर सकते हैं।
इसके साथ ही इस ऐप की मदद से आप अपनी साइकिल को लोकेट भी कर सकते हैं और इस ऐप में राइडिंग डेटा और यूसेज आदि के बारे में भी जानकारी मिल जाती है।
FUELL Flluid Electric Cycle की बैटरी और रेंज
बता दें कि FUELL Flluid Electric Cycle में 2 kWh की क्षमता के दो रिमूवेबल बैटरी पैक दिए गए हैं और कंपनी का दावा है कि ये बैटरी 350 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
FUELL Flluid Electric Cycle की कीमत
FUELL Flluid Electric Cycle की कीमत 3999 डॉलर (लगभग 3,27,000 रुपये) बताई गई है।