Force Gurkha 5 Door: अगर ताजा सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द फोर्स मोटर्स कंपनी अपनी Force Gurkha 5 Door गाड़ी को मार्केट में उतार सकती है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह SUV मार्केट में इतना धमाल मचाएगी की महिंद्रा थार खरीदने वाले यहां शिफ्ट हो जाएंगे। अभी हाल ही में Force Gurkha 5 Door गाड़ी को पुनः टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, आइए जानते हैं इसमें क्या देखने को मिला तथा यह गाड़ी किन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी तथा इसकी कीमत कितनी होगी।
Force Gurkha 5 Door गाड़ी में आने वाले फीचर्स
हमारा ऐसा मानना है कि इस गाड़ी में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, फ्रंट तथा रीयर में पावर विंडोज, मैन्युअल AC के साथ कइयों वेंट्स जैसे फीचर्स मिलेंगे इसके आलावा अंदर ज्यादा फीचर्स अभी लीक नही हुए हैं। वहीं बात करें इस गाड़ी के पावर ट्रेन डिटेल की तो इसमें आपको 2.6 लीटर का डीजल इंजन देखने के लिए मिल जायेगा जो 90 PS की अधिकतम पावर तथा 250 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा।
इस गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 4 व्हील ड्राइव ट्रेन मिलेगा। इसी के साथ 18 इंच के Alloy Wheels तथा प्रोजेक्टर हैडलाइट के साथ Led DRLs भी आपको इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे।
वहीं बात करें गाड़ी में आने वाले सुरक्षा के फीचर्स की तो इसमें आपको 2 एयरबैग्स, रिवर्सिंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
Force Gurkha 5 Door गाड़ी की कीमत, इन गाड़ियों से होगी टक्कर
फोर्स मोटर्स अपनी अपकमिंग SUV Force Gurkha 5 Door गाड़ी को भारतीय बाजार में इसी वर्ष के अंत तक पेश कर देगी, अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो वह 16 लाख से शुरू होगी। अगर यह गाड़ी इस प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च होती है तो इसकी सीधी टक्कर Mahindra Thar तथा Jimny जैसी गाड़ियों से होगी।