Fix Deposit : यदि आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में पैसा लगाने के शौकीन है और आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं। बताना चाहेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी FD ब्याज दरों में वृद्धि की है।
बैंक द्वारा 2 करोड़ रुपए से कम मैच्योरिटी वाली FD पर अलग अलग अवधि के हिसाब से ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर इस साल 13 सितंबर से नई ब्याज दरें लागू कर दी जाएगी।
Bank of Baroda News FD Rates
- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा 1 साल या इससे अधिक अवधि वाले FD पर 20 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी की जाएगी।
- यानी की 1 साल से ज्यादा अवधि वाले FD पर 5.30% के स्थान पर 5.50% ब्याज दर दिया जायेगा।
- वही 1 साल से 2 साल की अवधि वाले FD के लिए ब्याज दरों को 5.45% से 5.50% कर दी गई है।
- साथ ही 2 से 3 साल की अवधि के FD पर ब्याज दर 5.55% कर दी गई है।
- इन सबके अलावा अलग अलग अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को BOB 6-6.65% ब्याज ऑफर करेगा।
BOB ‘बड़ौदा तिरंगा जमा योजना’
एफडी के ऊपर अधिक ब्याज देने के लिए बैंक में अपने ग्राहकों के लिए बड़ौदा तिरंगा जमा योजना स्कीम चलाई है।
इस योजना के तहत 444 दिन के टर्म डिपॉजिट पर 5.75 फीसदी और 555 दिन की एफडी पर 6 फीसदी का ब्याज दिया जायेगा।
मुख्य रूप से 2 करोड़ रुपए से कम का निवेश करने वाले लोगों के लिए इस बड़ौदा तिरंगा जमा योजना की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा ने की है।