सोशल मीडिया पर आए दिन कई फर्जी लिंक वायरल होते रहते हैं, जिसने ग्राहकों को पैसे देने का दावा किया जाता है। ऐसा ही एक लिंक सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यूजर को फोन पे के ट्रांजैक्शन वॉलेट बैलेंस पर करीब 44 हजार रुपये मिले है, जिसे दिए गए लिंक पर क्लिक कर हासिल किया जा सकता है।
क्या है वायरल?
बता दें कि ‘Winzoooo‘ नाम के फेसबुक पेज द्वारा इस वायरल लिंक को शेयर किया गया है, जिसके ऊपर लिखा हुआ है, “You have received the transaction wallet balance rupess 43561.59”
हालांकि टूडे समाचार ने इस वायरल दावे को गलत पाया है। दरअसल, फोन पे के नाम पर वायरल किया जा रहा लिंक फर्जी है। यूजर को ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए, वरना वो फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने इस मामले पर अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान सबसे पहले हमने वायरल पोस्ट के साथ दी गई लिंक पर गौर किया, तो हमने पाया कि लिंक पर दिया गया यूआरएल ggiippyy47.tech है। जाहिर तौर पर यह लिंक फोन पे का नहीं है। ऐसे में ये वायरल लिंक हमें संदेहास्पद लगा।
इसके बाद हमने अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए पोस्ट के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इस दौरान हमें पता लगा कि इस पोस्ट के साथ दिया गया लिंक एक्सपायर हो चुका है। वहीं इस दौरान हमने फोन पे की वेबसाइट से लेकर ट्विटर हैंडल तक को खंगाला। हालांकि हमें वहां भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जैसा कि वायरल पोस्ट में दिया गया था।
अंत में इस मामले पर अधिक स्पष्टिकरण के लिए हमने साइबर एक्सपर्ट और इंडियन साइबर आर्मी के संस्थापक किसलय चौधरी से संपर्क किया और उनसे इस मामले पर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने हमें बताया कि ये लिंक फर्जी है और कहा है कि किसी भी ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक ना करें। इससे वित्तीय हानि हो सकती है।
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया कि वायरल पोस्ट में फोन पे वॉलेट बैलेंस के नाम से वायरल लिंक को शेयर किया जा रहा है। ग्राहकों को ऐसे लिंक से सतर्क रहना चाहिए। ये फिशिंग लिंक हो सकती हैं, जिसपर क्लिक करने से आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।