Bihar – पहले मारा फिर लगवाए जय श्री राम के नारे,बिहार से आये दिन कोई ना कोई अटपटी खबर सुनाने को मिलती ही रहती है
इस बार भी एक अजीब सी खबर सुनने को मिली है जिसमें बिहार के मुंगेर में कुछ लोगों ने मुस्लिम लड़के
की पिटाई कर दी और जय श्री राम के जबरदस्त नारे लगवाए.आइए जानते हैं क्या है पूरा मांजरा

कासिम बाजार थाने की घाटना
ये घटना बिहार के मुंगेर के कासिम बाजार के पास की है जहां पर कुछ लोगों ने माहोल खराब करने के चक्कर में एक फल बेचने वाले मुस्लिम लड़के को बहुत बेरहमी से मारा.
वो लोग साम्प्रदायिक झगड़ा बढ़ाना चाहते थे.पिदित ने बताया कि वाह शुक्रवार को शाम को अपने ठेले पर आराम से फल भेजता हुआ जा रहा था.
क्योंकि बिच सड़क पर निर्माण का काम चल रहा था इस वजह से आस पास थोड़ा सा जाम लगा हुआ था
इसी बीच एक बाइक सवार ने पीडित से अभद्र भाषा बोलकर ठेला हटाने के लिए कहा.इस के बाद उसने पीडित को बहुत गाली दी.
यह भी पढ़ें–एक बार फिर इंसानियत हुई शर्मसार,5 साल की छोटी बच्ची को लालच देकर किया ये घिनौना काम

बुलवाया जय श्री राम का नारा
जब दो बाइक सवार मिल कर पीड़ित के साथ बदतमीजी करने लगे तो इसका विरोध करने की कोशिश की
इसके बाद विरोध करने पर इसके बाद उन लोगों ने पीड़ा के साथ मार पीट शुरू कर दी.उन लोगों ने पीड़ित से जोर जबरदसती जय श्री राम के नारे लगाने के लिए कहा.
वो लोग नशे की हालत में थे नारा लगाने के बाद भी उन लोगों ने पीड़ित की बहुत पिटाई की.इस घटना के बाद वहां की स्थिति तनाव वाली हो गई है.
डीएसपी ने इस घटना को लेकर कहा कि ये त्योहार का सीजन है और ऐसे में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जानबूझ कर सांप्रदायिक झगड़े करना चाहते हैं.
पुलिस ने वहां के लोगों ने भाईचारे को बनाए रखने की अपील की है