आने वाला सीजन अब पूरी तरह से त्योहारों का होने वाला है और इसी के चलते बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल बैंक द्वारा अपने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 1.25 फीसदी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है।
सबसे अच्छी बात यह है कि यह फैसला 28 फरवरी 2024 को ही लागू हो चुका है। इस फैसले का फायदा बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सभी FD कस्टमर्स को मिलने वाला हैं। साथ ही सीनियर सिटीजन को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस खबर के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ग्राहक खुशी से झूम उठे है। इन सबके साथ एफडी ब्याज दरों में यह वृद्धि का फैसला बैंक द्वारा एफडी के साथ स्पेशल स्कीम में भी लागू किया जाएगा।
जिस ग्राहकों द्वारा 46 से 90 दिनों के लिए एफडी करवाई जायेगी उनको ब्याज दर में 1.25% वृद्धि का लाभ मिलेगा। अतः इसके कारण आम नागरिक ही इस फैसले से खुश है।
स्पेशल स्कीम पर भी लागू होगा फैसला
यदि आप आगामी त्योहारी सीजन में एफडी के जरिए सुरक्षित निवेश की शुरुआत करना चाहते हो तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका है। बैंक द्वारा निर्धारित टेन्योर के मुताबिक ही ब्याज दरों में वृद्धि लागू की जाएगी। साथ ही एफडी के साथ स्पेशल स्कीम में भी यह अप्लाई होगी।
इसके अलावा सीनियर सिटीजन यदि 200 से 400 दिन की एफडी करवाते है तो उनको स्पेशल स्कीम पर 7.5% दर से ब्याज ऑफर किया जायेगा। सबसे अच्छी बात यह है शॉर्ट टर्म के साथ लॉन्ग टर्म दोनों तरह से सेवर्स के लिए यह विकल्प मौजूद है।