FD Interest Rate : अन्य बैंकों की तुलना में स्मॉल फाइनेंस बैंकों द्वारा एफडी पर अधिक ब्याज दर निवेशकों को दिया जाता है। इस कैटेगरी में Suryoday Small Finance Bank का नाम भी आता है। अब इस बैंक की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है।
2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी पर अलग अलग अवधियों पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई है। मार्च 2024 की 1 तारीख से नई ब्याज दरें लागू भी हो चुकी है। 25 महीने वाली एफडी पर ब्याज दर को 0.41 फीसदी तक सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा बढ़ा दिया गया है।
4% से 9.01% तक मिलेगा ब्याज
अतः बदलाव के बाद आम जनता को 4 फीसदी से 9.01 फिसदी तक ब्याज 2 करोड़ रुपए से कम वाली एफडी पर मिलेगा। वही सीनियर सिटीजन को 4.50 फीसदी से 9.25 फीसदी तक ब्याज बैंक द्वारा दिया जायेगा।
5 साल की FD पर मिलेगा 8.25% ब्याज
इसके साथ सामान्य ग्राहकों को बैंक द्वारा 1 साल की एफडी पर 6.85 फीसदी ब्याज जबकि 7.35 फीसदी ब्याज सीनियर सिटीजन को दिया जा रहा है। वही 8.50 फीसदी और 9 फीसदी ब्याज 15 महीने से 2 साल तक की एफडी पर दिया जा रहा है।
सामान्य नागरिकों को 8.25 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 8.75 फीसदी ब्याज दर बैंक 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहा है। इसके अतिरिक्त सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटीजंस को 7.75 फीसदी ब्याज 5 साल से अधिक और 10 साल तक की एफडी पर मिल रहा है।
7 दिन की एफडी पर मिलेगा इतना ब्याज
वही अगर आप 7 दिन से 14 दिनों की एफडी करवाते हो तो 4 फीसदी ब्याज आम नागरिक को जबकि सीनियर सिटीजन को 4.50 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसके अलावा 15 दिन से 45 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी और 4.75 फीसदी ब्याज मिलेगा।
इन सबके साथ 4.50 फीसदी और 5 फीसदी ब्याज 46 से 90 दिनों की एफडी पर मिलेगा। 5 फीसदी और 5.50 फीसदी ब्याज दर 91 दिन से 6 महीने तक की एफडी पर बैंक ग्राहकों को दे रहा है।
डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।