Apple के प्रोडक्टस खरीदना सबके बस की बात नहीं होती। अगर सामान्य लोग इसे खरीदते भी हैं, तो इसके लिए उन्हें काफी लंबी प्लानिंग और बजट करनी पड़ती है, क्योंकि इस कंपनी के प्रोडक्ट क्वालिटी में जितने प्रीमियम होते हैं कीमत के मामले में भी उतने ही ज्यादा होते हैं।
मान लिजिए आपने भी बड़े लंबे इंतजार, मेहनत, प्लानिंग और बचत के बाद आखिर कार Apple का एक लग्जरी Iphone या कोई और प्रोडक्ट खरीद लिया और अचानक पता लगे कि वो नकली है तो। जी हां, Apple के प्रोडक्ट्स को खरीदते हुए इस बात की पुष्टि करना बेहद जरुरी हो गया है, क्योंकि इन दिनों Fake iPhone और Fake Apple Products काफी ज्यादा तेजी से मार्केट में बिक रहे हैं।
ऐसा सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में हो रहा है और ठीक ऐसा ही एक मामला हाल ही में Ireland से सामने आया है, जहां थोड़ा बहुत नहीं बल्कि लगभग सवा 6 करोड़ के Fake Apple Products को जब्त किया गया है।
सवा 6 करोड़ के Fake Apple Products हुए जब्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयरलैंड से जब्त किए गए इन Fake Apple Products में नकली iPhones, AirPods, Smartwatches और Chargers शामिल है। ऐसे में इस खबर के सामने आते ही पुरी दुनिया में एप्पल के प्रोडक्ट्स यूज करने वालों के बीच हडकंप मच गया है। साथ ही Fake Apple Products को इतनी ज्यादा मात्रा में जब्त किया जाना खुद Apple कंपनी के लिए भी काफी बड़ा नुकसान बताया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि Fake Apple Products का ये जखीरा आयरलैंड के बेलफास्ट और पोर्टाडाउन से 28 मार्च को पकड़ा गया है। हालांकि इस दौरान ये बात सामने नहीं पाई है कि जब्त किए गए इस भंडार में कितने Iphone, कितने एयरपॉड्स, कितने स्मार्टवॉच और कितने चार्जर शामिल हैं।