Facebook Insta Down: साइबर हमले की वजह से फेसबुक-इंस्टाग्राम डाउन! एक्सपर्ट्स ने जताई DDOS अटैक की आशंका

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

मंगलवार यानी 5 मार्च की रात को फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के डाउन होने से अचानक ही बवाल मच गया। मंगलवार की सुबह से दोपहर और शाम तक सब ठीक चल रहा था, लेकिन रात होते ही एकाएक लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और इंस्टाग्राम लॉगिन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।

ऐसा होते ही सभी के मन में बस एक सवाल उठा कि आखिर ऐसा क्यो? फिलहाल तो इसकी दिक्कत की असल वजह का खुलासा हुआ ही नहीं है। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा साइबर अटैक के कारण हो सकता है।

दरअसल, साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल के मुताबिक, ये एक DDOS अटैक हो सकता है। अब इसमें कई यूजर्स ये भी जानना चाहेंगे की आखिर DDOS अटैक होता क्या है?

क्या होता है DDOS अटैक?

आपको बता दें कि ऐसा तब होता है जब बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं, जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है, जिसमें ज्यादातर फेक यूजर होते हैं। बता दें कि इसे कम्प्यूटर रोबोट(BOTS) से बनाया जाता है। इस टर्म को साइबर भाषा में DDOS अटैक कहा जाता है।

ग्लोबल लेवल पर डाउन हुआ फेसबुक-इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत की है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि ये दोनों सोशल नेटवर्किंग पोर्टल खुद ही लॉगआउट हो गए। तो वहीं कईयों ने इसके सेशल एक्सपायर होने की बात कही है।

आपको बता दें कि कई सारे आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट पर लाखों लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम के आउटेज के बारे में जानकारी दी है। वहीं फेसबुक और इंस्टाग्राम के डाउन होने के साथ ही इससे जुड़े थ्रेड ऐप और मेटा के मैसेंजर ने भी काम करना बंद कर दिया है।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट की मानें तो फेसबुक के लिए लगभग 300,000 से अधिक लोगों ने आउटेज की शिकायत की, तो वहीं इंस्टाग्राम के डाउन होने की शिकायत कुछ 20,000 से अधिक लोगों ने की थी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.