आजकल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है. इसी मांग के चलते हर हफ्ते कोई ना कोई नया स्कूटर लॉन्च हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं यह स्कूटर मिडिल क्लास फैमिली के लिए बनाया गया है, यह सिर्फ 104 रुपए में महीने भर चल सकता है. इस स्कूटर का नाम Pure EV EPluto 7G है.
बेहद किफायती
वैसे तो यह स्कूटर पूरा ही खास होने वाला है, लेकिन इसकी सबसे खास बात यह ही है कि अगर आप इसे रोजाना 20 किलोमीटर चलाते हैं तो आपको इसके लिए हर महीना सिर्फ 104 रुपए का खर्च आने वाला है.
स्कूटर के फीचर्स
आपको इस स्कूटर में एडवांस फीचर देखने को मिलने वाले हैं. इस स्कूटर में 515 00 वाट की पावरफुल दमदार इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. इससे यह स्कूटर आपको गजब की परफॉर्मेंस देगा. साथ ही इस स्कूटर में 60V का 2.5 kwh रिमूवेबल बैट्री पैक मिलता है. यह स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से टॉप स्पीड में दौड़ सकता है. स्कूटर फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर की शानदार रेंज देने में सक्षम है.
इस स्कूटर में आपको प्रीमियम लोक का अनुभव मिलने वाला है. इसमें आपको डिजिटल स्क्रीन, पुश बटन स्टार्ट, एलईडी लाइट, की लेस एंट्री, 3 राइडिंग मोड, थेफ्ट अलार्म सहित और भी फीचर्स दिए गए हैं. इस स्कूटर में 76 Kg वजन होने वाला है. इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं.
स्कूटर की कीमत
इस स्कूटर की भारतीय बाजार में कीमत 75,200 रुपए है. अगर आपको यह स्कूटर लोन पर लेना है तो इसके लिए आपको 20000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा. साथ ही हर महीने 1600 रुपए की किस्त देनी होगी. इस लोन पर 9.5% ब्याज डर लगने वाली है और यह लोन 4 साल के लिए होगा.