भारतीय मार्केट में जब से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़नी शुरू हुई है, तभी से कई बड़ी कंपनियों के साथ कई नई कंपनियों ने भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक्स और स्कूटरों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। इलेक्ट्रिक वाहनों की इस बढ़ती डिमांड ने कई स्टार्टअप कंपनियों को भी भारतीय टू व्हीलर्स मार्केट में अपने परचम लहराने का मौका दिया है।
ऐसे में आज हम आपको ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में ही बनी है और इसी साल लॉन्च होने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की खास बात यह है कि इसमें गियर की सुविधा भी मिल जाती है। इस बाइक का नाम है – Emote Electric Surge E-Bike, जिसमें आपको कई दमदार फीचर्स और शानदार रफ्तार भी मिल जाती है। तो आइए जानते हैं Emote Electric Surge के बारे में –

Name | Emote Electric Surge E-Bike |
Range | 150KM |
Top Speed | 120km/Hr |
Emote Electric Surge ई बाइक में मिलता है शानदार रेंज
Emote Electric Surge ई बाइक में पावरफुल लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो इस बाइक को सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
वहीं इसके साथ ही इस बाइक में काफी मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है।

कब होगी लॉन्च?
Emote Electric Surge ई बाइक की लॉन्च की बात करें तो कंपनी द्वारा इस धांसू बाइक को नवंबर 2024 तक भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है।
महज इतने रुपए में खरीदें
कीमत की बात करें तो Emote Electric Surge ई बाइक को भारतीय मार्केट में ₹1.2 लाख की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया जाना है। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बाइक आने वाले समय में बाइक लवर्स के लिए काफी शानदार विकल्प बनने वाली है।