Elon musk लगाने जा रहे भारत में powerwall योजना,Tesla दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है और इसके निर्माता एलोन मस्क के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे.
सारी दुनिया में अपनी कंपनी को लॉन्च करने के बाद एलन मस्क ने टेस्ला कारों को भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है,
इतना ही नहीं Tesla india motors pvt ने महाराष्ट्र के पुणे के पंचशील पार्क में एक ऑफिस का किराया पर भी ले लिया है.
और अब खबर आ रही है कि एलोन मस्क के अलावा एक और प्लान को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं.
तो ज्यादा समय ना बरबाद करती हुई बताती है आपको क्या सोच रहे हैं एलन मस्क.

यह भी जाने–क्या आप भी हैं अपने फोन की बैटरी बैकअप से परेशान?जल्दी अपनाएं ये बातें
Powerwall Battery
एलन मस्क की कंपनी का स्टोरेज सिस्टम Powerwall के नाम से जाना जाता है और इस सिस्टम को लोन भारत में भी लॉन्च करना चाहते हैं
एलोन ने भारत को इसका एक प्लांट लगाने का ऑफर भी दिया है पावरवॉल एक बैटरी इंटीग्रेटेड सिस्टम है.जो सौर ऊर्जा से बिजली को स्टोर करता है
ये ग्रिड बंद हो जाने के बाद इस्तमाल होने वाला एक अच्छा बैकअप है. इस सिस्टम से आप बिजली की कटौती का भी पता लगा सकते हैं
इसके अलावा ना यह सिर्फ आपके वाहनों को बाल्की घर में इस्तमाल होने वाले उपकरण को भी बिजली दे
देगा.आसान भाषा में इसे ऐसा समझो कि यह एक सोलर पैनल की तरह है

एलन ने दिया प्रपोजल
रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क ने भारत को ये प्लांट लगाने का ऑफर भी दिया है इसके अलावा टेस्ला अपनी गाड़ियों को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है
इसके अलावा टेस्ला अपनी गाड़ियों को भी भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है भारत में टेस्ला की ईवी (EV) गाड़ियों को लॉन्च किया जाएगा.
बीते दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर गए तो तब ही उसी समय भी अन्होने एलन
से मुलाकात की थी.और तभी से टेस्ला की कारों को भारत लाने की तैयारी शुरू हो गई थी.
यह भी जाने