Fact Check: अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में आए एलन मस्क, एडिटेड है ये वायरल तस्वीर

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारत के सबसे बड़े बिजनेस टायकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी की प्री वेडिंग फंक्शन हाल ही में संपन्न हुआ है, जिसमें तमाम देश-विदेश के हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

इस बीच अब एलन मस्क की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ट्विटर के CEO एलन मस्क भी अनंत अंबानी की प्री वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने आए।

क्या है वायरल?

बता दें कि ‘Sangita Ghosh’ (आर्काइव लिंक) नाम की फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एलन मस्क शेरवानी पहने और हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ यूजर ने कैप्शन में लिखा है, “Elon Musk at Anant Ambani and Radhika Merchant’s pre-wedding event!!…” (“एलन मस्क अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी पूर्व समारोह में शामिल हुए।”)

हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया है। सच तो यह है कि एलन मस्क अनंत अंबानी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल ही नहीं हुए। इस दावे के साथ वायरल की जा रही तस्वीर एआई द्वारा क्रिएटेड है।

फैक्टचेक

पड़ताल की शुरुआत करते हुए सबसे पहले हमने इससे जुड़ी खबर के बारे में सर्च किया, लेकिन इस सर्च के दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें ये कहा गया हो कि एलन मस्क अनंत अंबानी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए।

वहीं इस दौरान ‘द हिंदू’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसके अनुसार अनंत अंबानी की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन मेंबिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, गौतम अडाणी, एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और अजय पीरामल समेत अन्य मशहूर उद्योगपति शामिल हुए। हालांकि इस लिस्ट में एलन मस्क का नाम कहीं नहीं दिखा।

ऐसे में हमने वायरल तस्वीर पर ध्यान से गौर किया, तो ये तस्वीर हमें वास्तविक नहीं लगी। तो जाहिर है कि ये तस्वीर एआई द्वारा बनाई गई हो सकती है। इसका टेस्ट करने के लिए जब हमने एआई टूल की मदद से इस तस्वीर की जांच की तो इस दौरान टूल ने इस तस्वीर के एआई से बने होने की 100 प्रतिशत संभावना जताई।

वहीं इसपर अधिक पुष्टि के लिए हमने अंत में गुजराती जागरण के डिप्टी एडिटर राजेंद्र सिंह परमार से संपर्क किया और उनसे वायरल तस्वीर के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि, अनंत अंबानी के शादी समारोह में मस्क शामिल नहीं हुए।

ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया कि एलन मस्क के अनंत अंबानी के शादी में शामिल होने का दावा पूरी तरह से गलत है। इस वायरल तस्वीर को एआई द्वारा बनाया गया है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.