भारतीय टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लोकप्रियता से आज के समय में कौन वाकिफ नहीं है। ग्राहक जमकर इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर प्यार लुटा रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी से अच्छा समय नहीं हो सकता है।
दरअसल, अभी के समय में लगभग सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर भारी छूट दे रही हैं, जिसके कारण आपके लिए अब एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना और भी आसान होने वाला है।
इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर मिलेगी 25% तक की छूट
गौरतलब है कि बीते 2 सालों में ही भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है, जिसे देखते हुए सभी कंपनियों ने अपने बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को मार्केट में पेश करना शुरू कर दिया। अब जब लोग भी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरफ आकर्षित होते नजर आ रहे हैं, तो अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए सभी कंपनियों ने पिछले दो-तीन महीनों में अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत में 25% तक की कटौती कर दी है।
कंपनियों ने क्यों लिया ये फैसला?
दरअसल, कंपनियों ने ये फैसला ग्राहकों के बीच अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए तो लिया ही है। साथ ही मार्केट में कई नई कंपनियों के आगमन से काफी कॉम्पटिशन भी बढ़ गया है, जिसकी वजह से अब सभी कंपनियां खुद को बेस्ट साबित करने के लिए अपने प्रोडक्ट्स की कीमत में कटौती कर रही हैं।