भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ने के साथ ही कई दमदार और नई कंपनियों के लिए मुनाफे का रास्ता खुल गया है, जिसके कारण सभी कंपनियां इस मार्केट में अपनी बेहतरीन से बेहतरीन फीचर्स से लैस बाइक्स को पेश किए जा रही हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक है Earth Energy EV Evolve Z, जिसे भारतीय मार्केट में लॉन्च हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं, लेकिन इसने काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ कमाल की मजबूती और साथ ही लंबी रेंज का साथ भी मिल जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं Earth Energy EV Evolve Z इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में –

Earth Energy EV Evolve Z की खासियत जान हो जाएंगे हैरान
फीचर्स की बात आती है अगर तो Earth Energy EV Evolve Z इलेक्ट्रिक बाइक ग्राहकों की उम्मीद पर खड़ी उतरने वाली है, क्योंकि इस बाइक में आपको भर-भरकर एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं।
किसी भी बाइक को ग्राहक परफॉर्मेंस के अनुसार ही खरीदते हैं, तो आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए बेहद पावरफुल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे सिंगल चार्ज में 120km तक की रेंज देने में मदद कर सकता है।

वहीं इस बाइक में काफी पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है, जिसकी मदद से इस बाइक को 95km/Hr की टॉप स्पीड मिल जाती है। साथ ही इस बाइक की सबसे बड़ी खासितय है इसकी चार्जिंग स्पीड है। बता दें कि अपने फास्ट डीसी चार्जर की मदद से ये बाइक महज 40 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है।
कितनी है कीमत?
अंत में अगर कीमत की बात करें तो Earth Energy EV Evolve Z इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी द्वारा 1.1 लाख रुपए की शुरूआती एक्सशोरुम कीमत के साथ मार्केट में पेश किया गया है।