भारतीय मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे देखकर अलग-अलग इलेक्ट्रिक वाहन कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के पेश करती जा रही हैं, जिसमें सबसे ज्यादा स्कूटरों की संख्या ही है। ग्राहक भी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाली स्कूटरों की तलाश में ही रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल, इस स्कूटर का नाम है – Dynamo Electric Scooter, जिसमें आपको कई एडवांस और बेहतरीन फीचर्स के साथ 130km की लंबी रेंज भी मिल जाती है, वो भी काफी किफायती कीमत में। ऐसे में आइए जानते हैं Dynamo Electric Scooter के फीचर्स और कीमत के बारे में –

Name | Dynamo Electric Scooter |
Battery Capacity | 60V/24Ah |
Electric Motor | BLDC Motor |
Top Speed | 25km/hr |
Range | 130km |
Price | Rs. 56,000 |
बिना लाइसेंस के चला पाएंगे
Dynamo Electric Scooter की सबसे खास बात यह है कि ये एक लो स्पीड टाइप इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे खरीदने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। वहीं इसमें कई एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।

Dynamo Electric Scooter है सॉलिड इंजन से लैस
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Dynamo Electric Scooter में 60V/24Ah क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्कूटर को सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
वहीं इसमें सॉलिड इलेक्ट्रिकल मोटर का भी उपयोग किया जाता है, जो इस स्कूटर को अतिरिक्त पावर के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही बता दें कि इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज करने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है।
महज इतनी कीमत में मिल जाती है Dynamo Electric Scooter
इस स्कूटर को कंपनी द्वारा सभी लोगों की पहुंच वाली रेंज के साथ मार्केट में पेश किया गया है। बता दें कि Dynamo Electric Scooter फिलहाल मार्केट में महज 56,000 रुपए की आसान कीमत पर उपलब्ध है।