दुनियाभर के मार्केट में कई लग्जरी बाइक निर्माता कंपनियां हैं, जो अपनी बेहतरीन बाइक्स के जरिए लोगों के दिल पर राज करती हैं। ये बाइक्स लुक से लेकर फीचर्स और परफॉर्मेंस तक में अलग लेवल पर होती हैं।
ऐसी ही एक कंपनी है Ducati, जो समय-समय पर अपनी बेहतरीन बाइक्स के बदौलत लोगों को सरप्राइज करती रहती है। कंपनी की ऐसी ही एक लग्जरी बाइक है Ducati Hypermotard 698 Mono, जो अपने बेहतरीन एडवेंचर लुक और धांसू पावर के लिए जानी जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
धांसू फीचर्स से है लैस
फीचर्स की बात की जाए अगर तो Ducati Hypermotard 698 Mono में राइडर की सुविधा और कंफर्ट के लिए स्पेस इमेज डुकाटी व्हीली कंट्रोल (DWC), इंजन ब्रेक कंट्रोल (EBC), डुकाटी ब्रेक लाइट (DBL) के साथ डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, पावर मोड्स, राइडिंग मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, क्विक शिफ्टर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साथ हीं एंटी थेफ्ट अलॉर्म जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं।
इंजन है बेहद शक्तिशाली
आपको बता दें कि Ducati Hypermotard 698 Mono में कंपनी ने 659cc का सुपरक्वाड्रो मोनो, सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है, जो 9750 rpm पर 77.4 PS की अधिकतम पावर और 8000 rpm पर 63 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
वहीं इसमें बेहतर कंट्रोल के लिए स्पेस इमेज स्लिपर और सेल्फ-सर्वो वेट मल्टीप्लेट क्लच, हाइड्रोलिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ हीं इसमें धांसू पीकअप के लिए 6 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो Ducati Hypermotard 698 Mono को भारतीय मार्केट में 16.50 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।