क्या आप जानते हैं कि किस देश का पासपोर्ट है सबसे ज्यादा स्ट्रांग,पासपोर्ट कितना ज़रूरी दस्तावेज़ है
ये तो आप सब जानते ही हैं.एक पासपोर्ट के बिना आप विदेश यात्रा करने का सोच भी नहीं सकते.
पासपोर्ट एक बहुत मजबूत पहचान प्रमाण भी है.लेकिन आप क्या जानते हैं कि हर देश के पासपोर्ट की एक
वैल्यू है और एक पोजीशन भी है.तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि किस देश का पासपोर्ट सबसे मजबूत
है,और भारत और पाकिस्तान के पासपोर्ट की क्या पद है

Henley Passport Index
हर साल अंतरराष्ट्रीय संगठन बहुत सारी रिपोर्ट जारी करते हैं जिसे देखने के बाद ये अंदाज़ा लगा सकते हैं
कि कौन सा देश कितना शक्तिशाली है.इसी तरह(Henley Passport Index) नाम की एक रिपोर्ट प्रकाशित
होती है जिसमें दुनिया भर के पासपोर्ट को रैंकिंग दी जाती है.ये रिपोर्ट ITA(Air transport Association) के
ज़रिये पब्लिश की जाती है.हेनले पासपोर्ट पासपोर्ट की शुरुआत हेनले एंड नेशनल्स के अध्यक्ष डॉ. क्रिश्चियन
एच. केलिन ने की थी।और अब ये सिर्फ एक रिपोर्ट नहीं रह गई है बाल्की एक प्रतियोगिता बन चुका है और देश
की कोशिश यही रहती है कि उसका पासपोर्ट सबसे मजबूत साबित हो
यह भी जाने–देश के प्रधानमंत्री मोदी को पसंद हैं ये सारे पकवान,नाम सुनते ही आ जाएगा मुँह में पानी
किस आधार पर होता है चुनाव

और इसके बाद दिमाग में एक सवाल तो सभी को जरूर आता है कि आखिर वो कौन से मापदंड है जिसको देख
कर ये चुना जाता है कि किस देश का पासपोर्ट मजबूत है? और किस देश का कमजोर? तो ये फैसला किया
जाता है कि आप अपने देश के पासपोर्ट के लिए कितने दूसरे देश में बिना वीजा के घूम सकते हैं.भारत भी अब
दुनिया के मजबूत पासपोर्ट की सूची में अपनी जगह बना चुका है.
टॉप पासपोर्ट और भारत की पॉज़िशन

रिपोर्ट के अनुसर सबसे ज्यादा मजबूत पासपोर्ट सिंगापुर कंपनी का है.सिंगापुर के पासपोर्ट धारक 192 देशों को
घूम सकते हैं.इसके बाद दूसरी पोजीशन जर्मनी पर है और तीसरी पोजीशन इटली पर है यूनाइटेड किंगडम
सूची में चौथे नंबर पर आता है यूनाइटेड स्टेट्स 8 वें नंबर पर है.भारत को इस लिस्ट में 80वां स्थान मिला
है.भारत के लोग 57 देश का सफर बिना वीजा के कर सकते हैं वही दूसरा और पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे
देशों को 100वां स्थान दिया गया है
यह भी जाने