DMRC: Delhi metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी,अब इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी टिकट खरीद सकेंगे 

By Zainub Malik

Published on:

DMRC: Delhi metro में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी,व्हाट्सएप (WhatsApp) एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसको आजकल बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस्तमाल कर रहे हैं

और आजकल व्हाट्सएप से पेमेंट, बुकिंग ना जाने कौन-कौन से काम होने लगे हैं.बोहोत सी कंपनियां तो ऑनलाइन बिजनेस भी व्हाट्सएप के जरिए करने लगी हैं.

ऐसे में अब व्हाट्सएप पर एंट्री मारने वाला है डीएमआरसी Delhi metro rail corporation.

WhatsApp और DMRC 

राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के क्षेत्र यानी कि एनसीआर (NCR) में रहने वाले लोग ज्यादा मेट्रो से ही यात्रा करना पसंद करते हैं.ऐसे में डीएमआरसी लोगों के लिए यात्रा करना

और आसान करना चाहता है.इसीलिये हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएमआरसी ने अपने बयान में कहा की वह देश के पसंदीदा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप से जुड़ रहे हैं.

और इसके के माध्यम से अब लोग अपने रुट पर ट्रैवल करने के लिए आसान से टिकट खरीद सकते हैं.और जब सफर आसान हो जाएगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग डीएमआरसी को चुनेंगे.

यह भी पढ़ेंLatest Bra Collection: रोजाना इस्तेमाल के लिए ये ब्रा है सबसे बेस्ट, खरीदने से पहले जरूर देख लें

ऐसे होगी टिकट बुक

पहले जहां आप मेट्रो से यात्रा करना चाहते थे तो आपको यात्रा करने के लिए पहले टोकन लेना होता था या फिर कार्ड का इस्तमाल करना होता था.

जिन लोगों के पास कार्ड नहीं होते उन लोगों को टोकन लेने के लिए लाइन्स में लगना पड़ता था लेकिन अब आप व्हाट्सएप के जरिए भी टिकट ले सकते हैं

इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप अकाउंट से +91 9650855800 नंबर पर (Hi) लिख कर भेजना होगा.हां फिर स्टेशन पर जाकर क्यूआर (QR) कोड को स्कैन करना होगा.

आपकी QR Code की मदद से लगभग 6 टिकट जनरेट कर सकते हैं.जिन्हें आप सुबह 6:00 बजे से शाम के 9:00 बजे तक बुक कर सकते हैं

नहीं है कैंसिल करने का विकल्प 

व्हाट्सएप के माध्यम से टिकट बुक करते समय केवल एक बात जरूर ध्यान में रखें.कि व्हाट्सएप माध्यम से बुक की गई टिकट कहां रद्दीकरण नहीं हो पाएगा.

क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का इस्तमाल करके किया गया लेन देन लिए एक छोटा सा service charge लिया जाएगा, लेकिन (UPI) यूपीआई ट्रांजेक्शन फ्री रहेगा

यह भी पढ़ें