Delhi : दिल्ली के इस नामचीन यूनिवर्सिटी में हुई स्टूडेंट्स के बीच झड़प,जी हां हम जिस यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं
वह दिल्ली के ओखला में स्थित JMI (Jamia Milia Islamia).जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी पहले भी कई बार विवादों के कारण खबरों में बनी हुई थी.
और इस बार भी यही यूनिवर्सिटी एक विवाद के कारण ही खबरों में है.इस बार इस यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर केवल छात्र ही नहीं
बल्कि बाहर के कुछ छात्र भी मार पिटाई में शामिल हुए थे.तो आइए जान लेते हैं आखिर क्या मुद्दा था जिस करण की बात इतनी हद से ज्यादा आगे बढ़ गई.

Campus में हुई मार पीट
बीते शनिवार को जीएमआई के हॉस्टल अब्दुल कलाम हॉस्टल में द्वितीय वर्ष का छात्र जो सिविल इंजीनियरिंग का छात्र है
बहार के कुछ स्टूडेंट्स को अंदर लेकर आया.और इसके बाद शकील अंसारी और अशरफ के साथ बहुत धुआँधार मारपीट की.इस झड़प में बहुत सारी स्टूडेंट्स को काफी गंभीर चोट आई है.
पिडित छत्रों ने इस मारपीट की शिक़ायत रक्षक से भी एप्लीकेशन लिख कर की है.लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.
यूनिवर्सिटी से भी इस बारे में बात करने की कोशिश की गई लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा
यह भी पढ़ें–Pulsar की खतरनाक लुक वाली बाइक हुई लॉन्च, बहुत ही कम दाम मे Duke का करेगा मुकाबला

Ba.llb स्टूडेंट्स के साथ हुआ था झगड़ा
यह झगड़ा बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों के साथ हुआ था.पीडिट स्टूडेंट्स ने ये एग्जाम लगया है कि सिविल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने बहार से भी कुछ स्टूडेंट्स को बुलाया है
बीए एलएलबी के स्टूडेंट्स के साथ बहुत बुरी तरह से मार पीट की.बी ए एल बी के छात्रों ने बताया कि अशरफ और शकील अंसारी दोनो बाहर बैठ कर पढ़ाई कर रहे थे.
और वहां पास में कुछ छात्र खेल रहे थे तभी अचानक बॉल अशरफ और शकील की तरफ आ गई.तो दोनों ने पलट कर जवाब दिया कि खेल रहे हो तो आराम से खेलो.
और वह दूसरे छात्र इतना सुनकर चले गए और वापस पलट कर आकार बीएलबी के छात्रों के साथ मिलकर मार पीट करने लगे.