Fact Check: डेल स्टेन ने मैच के बीच ली धोनी के साथ सेल्फी! फर्जी है वायरल वीडियो

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। आए दिन उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इस बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।

हालांकि खास बात यह है कि ये सेल्फी डेल स्टेन ने मैच के बीच ली है। दरअसल, भोजपूरी ऑफिशियल नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और साथ ही लिखा है, “धोनी के साथ एक सेल्फी के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। धोनी भाई के लिए एक रील्स वीडियो। सपोर्ट कीजिए।”

हालांकि टूडे समाचार की पड़ताल में पाया गया है कि वीडियो में डेल स्टेन का मैच के बीच धोनी के साथ सेल्फी लेने का दावा पूरी तरह से फर्जी है। दरअसल, वीडियो में डेल स्टेन जिसके साथ सेल्फी ले रहे हैं, वो धोनी नहीं बल्कि एक मशहूर रग्बी खिलाड़ी है।

फैक्टचेक

बता दें कि सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही फैंस इस सच मान बैठे हैं। हालांकि जब टूडे समाचार की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो हमें पता लगा कि ये वीडियो एडिटेड है। दरअसल, इस वायरल दावे से जुड़े कीवर्ड्स की तलाश करते हुए हमारी टीम ने पाया कि ऐसी कोई रिपोर्ट या न्यूज कही भी उपलब्ध नहीं है।

इसके आगे जब हमारी टीम ने वीडियो पर गौर किया तो खिलाड़ियों की जर्सी पर जूम करने से पाया गया कि गेंदबाज का नाम डेल स्टेन जबकि बल्लेबाज का नाम ‘Matfield’ है। इसके आगे जब स्टेन और मैटफील्ड के साथ की तस्वीर से जुड़े कीवर्ड्स की तलाश की गई तो दोनों की साथ में सेल्फी की एक तस्वीर पाई गई। इसके साथ ही कई न्यूज पोर्टल्स के रिपोर्ट भी मिले, जिनसे ये पता लगा कि ये सेल्फी साल 2014 के एक चैरिटी मैच के दौरान की है।

दरअसल, इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमारी टीम ने 27 जून 2020 के डीएनए और 1 सितंबर 2021 के टाइम्स नाउ की रिपोर्ट मिली जिसमें पाया गया कि साल 2014 में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने एक चैरिटी के लिए नेल्सन मंडेला लिगेसी कप में साउथ अफ्रीका के रग्बी खिलाड़ियों के साथ एक क्रिकेट मुकाबला खेला था।

इसी मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के गेंदबाज डेल स्टेन ने साउथ अफ्रीका रग्बी टीम के खिलाड़ी विक्टर मैटफील्ड के साथ सेल्फी ली थी। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद जब आगे की पड़ताल में डेल स्टेन का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल खंगाला गया, तो हमें उनके द्वारा 5 दिसंबर 2014 को उस मैच के दौरान ली गई सेल्फी मिली, जिसमें वो विक्टर मैटफील्ड के साथ नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर के साथ डेल स्टेन ने लिखा था, “इस बड़े आदमी के साथ मैच के बीच सेल्फी…@victormatfield उस बाउंसर के लिए सॉरी।” हालांकि फेसबुक यूजर ने इस वीडियो में स्टेन द्वारा ली गई इस तस्वीर को एडिट करके मैटफील्ड की जगह धोनी की तस्वीर लगा दी है।

ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि मैच के दौरान डेल स्टेन द्वारा धोनी के साथ सेल्फी लेने का दावा पूरी तरह से फर्जी है। असल में डेल स्टेन ने जिसके साथ सेल्फी ली थी, वो धोनी नहीं बल्कि रग्बी खिलाड़ी विक्टर मैटफील्ड हैं।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.