रॉ के अधिकारी ने बिल्डिंग से छलांग लगाई, मौके पर ही मौत
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के एक अधिकारी ने यहां सोमवार को एजेंसी के कार्यालय की 10वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Tue, 15 Nov 2022


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच से पता चला है कि वह अवसाद से पीड़ित थे।
विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
--आईएएनएस
एसजीके/एएनएम