राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही बस पलटी, एक की मौत और कई घायल
जबलपुर /कटनी, 15 नवंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जबलपुर से जा रहे लोगों से भरी बस कटनी जिले में पलट गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
Tue, 15 Nov 2022


शहडोल में जनजातीय दिवस के मौके पर राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। राज्य के अलग-अलग हिस्सों से सैकड़ों की तादाद में लोग शहडोल पहुंचे।
जबलपुर से एक यात्री बस कुछ लोगों को लेकर शहडोल की ओर जा रही थी, तभी यह बस उमरिया पान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, वही 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए ले जाया गया है।
--आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी