युवती ने पिता पर लगाया झूठा मामला दर्ज कराने का आरोप


युवती पारुल वशिष्ठ ने दावा किया कि उनका परिवार इस शादी के खिलाफ था, क्योंकि वह एक ब्राह्मण हैं जबकि उनके पति पिछड़े समुदाय से हैं। युवती ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अमरोहा के एसपी आदित्य लंगेह से भी मिली थी।
एसपी ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और युवती के पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उसके लापता होने के तीन दिन बाद उसके पिता रूप किशोर शर्मा ने बदायूं में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जहां वह तैनात है।
वीडियो में युवती ने दावा किया कि उसके पिता ने झूठी शिकायत दर्ज कराई थी, उसका अपहरण नहीं किया गया था। उसने अमरोहा में डिडोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जग्गावाला गांव में अपने पति अजय पवार के साथ शादी कर ली है।
वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है, मेरे ससुर पद्म सिंह पवार अपने खेत में काम कर रहे थे जब उन्हें बुधवार को ले जाया गया, यह मेरे पिता का काम है। मेरे ससुराल वालों की जान खतरे में है, मैं उनके लिए सुरक्षा चाहती हूं।
--आईएएनएस
पीटी/सीबीटी