मिजोरम में पत्थर की खदान ढहने से 8 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। मिजोरम के हनथियाल जिले में सोमवार को एक पहाड़ी ढलान पर पत्थर की खदान ढह गई। इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए बीएसएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं। बीएसएफ ने ये जानकारी दी है।
Tue, 15 Nov 2022


बीएसएफ ने बताया कि सोमवार को 2.40 बजे, लुंगलेई से लगभग 35 किमी दूर, मौदरह में एक पत्थर की खदान में विस्फोट के बाद बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ। इस हादसे में कई लोग दब गए। इसके बाद मिजोरम पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से सहायता मांगी।
जानकारी के मुताबिक बीएसएफ बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 8 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं बीएसएफ और एनडीआरएफ की टीमों की सहायता से बाकी 4 और लापता व्यक्तियों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
बताया जा रहा है कि यह पत्थर की एक बड़ी खदान है। वहां खनन में लगे 12 मजदूर फंस गए थे। अचानक हुए हादसे के कारण वहां मौजूद मजदूरों को भागने का मौका भी नहीं मिला। ज्यादातर मजदूर बिहार के बताए जा रहे हैं।
--आईएएनएस
एसपीटी/एसकेपी