महरौली हत्याकांड: आफताब व श्रद्धा के कॉमन फ्रेंड से होगी पूछताछ
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा व उसके हत्या के आरोपी आफताब के कॉमन फ्रेंड को पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों के कॉमन फ्रेंड अमीन पूनावाला ने ही श्रद्धा के पिता को सूचित किया था।
Tue, 15 Nov 2022


सूत्रों ने दावा किया, आफताब ने मृतका के फोन को भी फेंक दिया था। पुलिस अब फोन का पता लगा रही है।
मामला 8 नवंबर को तब सामने आया जब मृतका के पिता महाराष्ट्र के पालघर से पुलिस टीम के साथ महरौली थाने में गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचे।
--आईएएनएस
सीबीटी/एएनएम