ड्रंक एण्ड ड्राइव अभियान के तहत 203 वाहनों का चालान
गाजियाबाद, 17 नवंबर (आईएएनएस)। बढ़ते हुए हादसों पर लगाम लगाने और लोगो को सतर्क करने के लिए गाजियाबाद पुलिस की ओर से ड्रंक एंड ड्राइव प्रोग्राम चलाया जा रहा है। इसके तहत गाजियाबाद के सार्वजनिक स्थलों, रोड, पार्कों की देर रात चेकिंग की जाती है और नियमों का उल्लंघन करने वालो पर करवाई भी की जाती है। इसी कड़ी में बीती रात पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चेकिंग की और शराब पीकर वाहन चलाने वाले वालों पर कार्रवाई भी की।
Nov 17, 2022, 08:48 IST


इस दौरान पुलिस ने 774 वाहनों एवं 1115 व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए 203 वाहनों का चालान कर 5 वाहनों को सीज किया है और 132 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी