टावर गिरने से बंगाल के 2 मजदूरों की मौत
मेरठ, 17 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निर्माणाधीन बिजली का टावर गिरने से पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। घटना मुंडाली पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले अजराना गांव के बाहरी इलाके में बुधवार को हुई।
Thu, 17 Nov 2022


मृतकों की पहचान 25 वर्षीय मोहम्मद हसरत और 24 वर्षीय मोहम्मद अजमल के रूप में हुई है, दोनों बंगाल के मालदा जिले के गौरीपुर इलाके के निवासी हैं। सभी घायल व्यक्ति भी पश्चिम बंगाल के हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब बुलंदशहर के कसौटी से गुलावठी इलाके तक बिजली लाइन बिछाने के लिए टावर के ऊपरी हिस्से को जोड़ा जा रहा था।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने कहा, मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-- आईएएनएस
सीबीटी