एनएचआरसी ने कोट्टायम में आश्रय गृहों से लड़कियों के लापता होने पर केरल सरकार को नोटिस भेजा

नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केरल के कोट्टायम जिले में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा चलाए जा रहे आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता होने की खबरों को लेकर केरल सरकार और राज्य के डीजीपी को नोटिस जारी किए हैं। हाल के महीनों में कोट्टायम से इस तरह की यह तीसरी घटना है।
 
एनएचआरसी ने कोट्टायम में आश्रय गृहों से लड़कियों के लापता होने पर केरल सरकार को नोटिस भेजा
एनएचआरसी ने कोट्टायम में आश्रय गृहों से लड़कियों के लापता होने पर केरल सरकार को नोटिस भेजा नई दिल्ली, 16 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने केरल के कोट्टायम जिले में एक गैर सरकारी संगठन द्वारा चलाए जा रहे आश्रय गृह से नौ लड़कियों के लापता होने की खबरों को लेकर केरल सरकार और राज्य के डीजीपी को नोटिस जारी किए हैं। हाल के महीनों में कोट्टायम से इस तरह की यह तीसरी घटना है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बताया कि खबरों के अनुसार जब पुलिस इन लापता लड़कियों में से एक लड़की के आवास पर पहुंची, तो लड़कियों द्वारा आश्रय गृह में वापस लौटने का विरोध किया गया। आयोग ने कहा ऐसा पाया गया है कि इस आश्रय गृह में रहने से लड़कियां संतुष्ट या खुश नहीं हैं। इस बात की प्रथम ²ष्टया संभावना है कि इन लड़कियों के साथ किसी प्रकार का अमानवीय और अयोग्य व्यवहार किया जा रहा है और उन्हें आश्रय गृह छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

आयोग ने केरल के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर घटना की रिपोर्ट के साथ की गई कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। वहीं कोट्टायम में मंगनम से लापता लड़कियों के लिए दर्ज मामले की स्थिति और गिरफ्तारी, यदि कोई हो, के संबंध में पुलिस महानिदेशक केरल को भी एक नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है।

आयोग ने कोट्टायम में बार-बार लड़कियों के लापता होने की घटनाओं पर विचार करते हुए अपने विशेष प्रतिवेदक हरि सेना वर्मा को भी कोट्टायम का दौरा करने और दो महीने के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है, जिसमें तत्काल मामले से संबंधित तथ्य भी शामिल होने चाहिए।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम

From around the web