देश के प्रधानमंत्री मोदी को पसंद हैं ये सारे पकवान,आज यानी 17 सितंबर को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
यह दिन केवल उनके लिए नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए खास है.क्योंकि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ हर जगह काम कर रहे हैं
जिस से हमारे देश का गौरव बढ़ सके.आज मोदी जी का 73वां जन्मदिन है.आज के दिन उनके लिए बहुत से प्रोग्राम का आयोजन किया गया है.
और आज हम आपको हमारे प्यारे प्रधानमंत्री जी की जीवनशैली के बारे में बताएंगे
मोदी जी का जीवन शैली

मोदी जी देश के वो प्रधानमंत्री हैं जिनका नाम बड़ो से लेके बच्चों की जुबान तक पर रटा हुआ है.
आख़िर मोदी जी हैं तो इतने मशहूर.लोग अपनी लाइफ स्टाइल से भी बहुत ज्यादा प्रभावित हैं.
73 कि उमर में भी वह अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखते हैं.पानी स्टाइलिंग और फैशन सेंस को लेकर भी मोदी
जी लोगों के बीच चर्चा में बने रहते हैं.मोदी जी बहुत सादगी पसंद इंसान हैं.आज हम आपको बताएंगे कि हमारे
देश के दिग्गज प्रधानमंत्री को क्या खाना पसंद है.
पसंद था माँ के हाथ का खाना
यह भी जाने–क्या आप भी हो गए हैं स्पैम मैसेज से परेशान ? अब Google देगा वॉयस अलर्ट
पसंद था माँ के हाथ का खाना

मोदी जी को अपनी माता जी के हाथ का खाना बहुत पसंद था.जब भी वो अपनी माता जी से मिलें गुजरात से
जाया करते तो वो अपनी माँ के हाथ का बना खाना दाल, सब्जी सलाद,तवा के बनी रोटी को थाली में परोस कर
खाना पसंद करते थे.कुछ समय पहले नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड किया अभीनेता अक्षय कुमार को भी एक इंटरव्यू
दिया था. इंटरव्यू में मोदी जी ने अपनी जिंदगी से जुड़ी हुई कुछ बातें बताई थीं और बताया था कि उनका सबसे
पसंदीदा फल आम है.
क्या है मोदी जी की डाइट

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मोदी जी हमारे देश के दिग्गज प्रधानमंत्री हैं और उनके कंधों पर देश की बहुत
बड़ी-बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में बहुत जरूरी है कि उनकी सेहत का ध्यान बराबर रखा जाए.इसीलिये वह स्वस्थ
आहार को ही खाना पसंद करते हैं मोदी जी को अपने खाने में सहजन का पराठा खाना पसंद है.
फिट इंडिया मूवमेंट के समय पर भी मोदी जी ने इस पराठे के बारे में बताया था.इसके अलावा मोदी जी को
लिट्टी चोखा खाना भी बहुत पसंद है,और जाट के समय में वह हल्का खाना ही पसंद करते हैं तो उन्हें खिचड़ी
भाकरी और बिना मसाले की सब्जी भी बेहद पसंद आती है
यह भी जाने