इस गाड़ी पर लुटाया देशवासिया ने प्यार,एक ऐसी गाड़ी जिसने सेल्स के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.जैसा कि आप सब जानते ही हैं
देश में अपने परिवार के साथ सफर करना बहुत पसंद करते हैं.और अक्सर ऐसी हाई कारों की तलाश में रहते हैं

जिसमें पूरा परिवार आराम से यात्रा कर सकता है.इसलिए 7 सीटर 8 सीटर गाड़ियों की डिमांड देश में सबसे ज्यादा रहती है.
इसीलिये बोहोत से कंपनियों ने इस सेगमेंट में कारों को लॉन्च करना शुरू कर दिया है.लेकिन फ़िलहाल इस
सेगमेंट में जिसने बाजी मार ली है वो है Maruti Suzuki.
यह भी जाने–Apache को टक्कर देने आ गई Bajaj Pulsar की नई बाइक, इंजन से लेकर लुक भी है शानदार
Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga ये ही वो गाड़ी जिसपर देश वासी खुल कल प्यार बरसा रहे हैं.ये एक 7 सीटर गाड़ी है.
बीते महीने अगस्त में सबसे ज़्यादा सेल इसी गाड़ी की हुई है.हालांकी इस गाड़ी को टक्कर देने के लिए बाजार में है
और भी बहुत सी कारें हैं जैसी Mahindra Scorpio,Kia Carens लेकिन आंकड़ों की बात करें तो Maruti Suzuki Ertiga ने सबको पछाड़ दिया है.
इस गाड़ी की अगस्त के महीने में 12 से यूनिट्स की बिक्री हुई है.तो चलिए एक बार नज़र डालते हैं
पिछले महीने बिकने वाली गाड़ियों के नंबर पर.
शानदार 7 सीटर कारे

सबसे पहले नंबर पर आती है Maruti Suzuki Ertiga जिसकी 12,315 यूनिट बिकी हैं
इसके बाद दूसरा नंबर है Mahindra Scorpio जिसकी 9,898 यूनिट बिकी है.
फिर तीसरे नंबर पर आती है Mahindra Bolero जिसकी कुल 9.092 यूनिट बिकी है
चौथे नंबर पर नाम आता है Toyota Innova का जिसकी लगभग 8,666 यूनिट्स मार्केट में बिकी हैं.
फिर 5वें स्पॉट पर आती है Mahindra XUV 700 जिसकी 6,512 यूनिट्स को बेचा गया है.
फिर छठी पोजीशन पर आती है Kia Carens,जिसकी 4,359 यूनिट बिकी है.
गाड़ियों के अलावा टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेनो ट्राइबर की भी ठीक ठाक सेल हुई थी
यह भी जाने