सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड के कई फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर चुके एक्टर दिनेश हिंगू के निधन की खबरें वायरल हो रही हैं। एक्टर और कॉमेडियन की तस्वीरों को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि उनका निधन हो गया है।
क्या है वायरल?
बता दें कि Gulshan Gumber (आर्काइव लिंक) नाम के फेसबुक यूजर ने इस पोस्ट को शेयर किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा है, “कॉमेडियन दिनेश हिंगू का निधन। ओम शांति..!”
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में इस दावे को झूठा पाया है। हमें अपनी पड़ताल में पता लगा कि कॉमेडियन दिनेश हिंगू के निधन की खबर महज एक अफवाह है। साथ ही कॉमेडियन ने खुद ही वीडियो जारी करते हुए अपने निधन की खबर पर फुल स्टॉप लगाया है।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल की शुरूआत करते हुए सबसे पहले इससे संबंधित न्यूज के लिए गूगल पर सर्च किया। हालांकि इस दौरान हमें एक्टर के निधन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। हालांकि इस दौरान हमें gujaratimidday.com की वेबसाइट पर 3 मार्च 2024 को छपी एक खबर मिली। इस खबर के अनुसार , कॉमेडियन दिनेश हिंगू के निधन की अफवाह कल से हर जगह फैल रही है, इसी बीच वड़ोदरा में रह रहे हिंगू ने खुद सामने आकर अपना वीडियो जारी करते हुए इन अफवाहों पर पूर्ण विराम लगाया है।
इस प्रकाशित खबर में हमें खुद कॉमेडियन दिनेश हिंदू द्वारा जारी किया गया वीडियो भी मिला, जिसमें उन्होंने अपने निधन की खबरों को झूठा बताया है। इस वीडियो को ourvadodara नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 मार्च को शेयर किया गया है, जिसमें एक्टर खुद गुजराती में कहते नजर आ रहे हैं कि मैं दिनेश हिंगू हूं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। न मैं दुनिया से गया हूँ और न मेरी तबीयत खराब है।
वहीं इस दौरान हमने अधिक पुष्टि के लिए दैनिक जागरण के वड़ोदरा के रिपोर्टर प्रशांत से संपर्क किया और उनसे इस मामले पर राय ली। इस दौरान उन्होंने बताया कि, एक गुजराती न्यूज वेबसाइट ने दिनेश हिंगू के मौत की फर्जी खबर चला दी थी और उसी के बाद से यह अफवाह फैल गई। हिंगू ने खुद वीडियो जारी करते हुए इसे फर्जी बताया है।
ऐसे में टूडे समाचार के इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि कॉमेडियन दिनेश हिंगू के निधन की खबर महज अफवाह है। एक्टर ने खुद ही वीडियो जारी करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि वो कुशल हैं।