सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड गानों पर डांस करते एक शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे शख्स राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा हैं।
क्या है वायरल?
दरअसल, ‘ips_meena_ji_king‘ नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है – राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा।
हालांकि टूडे समाचार ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो में किया गया दावा पूरी तरह से गलत है। दरअसल, वीडियो में बॉलीवुड गाने पर डांस करते नजर आ रहा शख्स राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं बल्कि राजस्थान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्विनी मीणा हैं।
फैक्टचेक
टूडे समाचार ने जब इस वीडियो पर गौर करके देखा तो हमें पता लगा कि वीडियो में बॉलीवुड गानों पर डांस करते नजर आ रहा शख्स सीएम भजनलाल हो ही नहीं सकते, क्योंकि वीडियो में दिख रहे शख्स का चेहरा सीएम भजनलाल से जरा भी मेल नहीं खाता है।
ऐसे में जब हमारी टीम ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें इस वायरल वीडियो और दावे से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जाहिर है कि अगर ये वीडियो सच होता तो गूगल पर इससे जुड़ी जानकारी जरुर होती।
ऐसे में हमने आखिरकार वीडियो के कीफेम्स की मदद से वायरल वीडियो को गूगल रिवर्स इमेज टूल की मदद से खंगाला तो इस दौरान हमें वायरल वीडियो जैसा ही एक वीडियो अश्विनी मीणा नाम के एक यूट्यूब चैनल पर मिला।
वहीं इस दौरान हमने सीएम भजनलाल के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी खंगाले, लेकिन हमें उनके हैंडल पर ऐसी कोई वीडियो नहीं मिली।
ऐसे में अधिक स्पष्टिकरण के लिए टूडे समाचार ने राजस्थान बीजेपी के प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज से संपर्क किया। उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन ही किया और कहा, “वायरल दावा गलत है। वीडियो में नजर आ रहे शख्स सीएम भजनलाल नहीं हैं।”
ऐसे में टूडे समाचार की इस पड़ताल से ये साफ हो गया है कि वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा गलत है, क्योंकि वीडियो में बॉलीवुड गाने पर डांस कर रहे शख्स राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं बल्कि राजस्थान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अश्विनी मीणा हैं।