Small Saving Schemes की ब्याज दरों में हुआ बदलाव, यहां देखें नई ब्याज दरें

Avatar

By Yogesh Yadav

Published on:

Small Saving Schemes Interest Rate : अप्रैल जून तिमाही के लिए नई ब्याज दरों का ऐलान केंद्र सरकार द्वारा किया जा चुका है। जबकि वित्तीय वर्ष 2024–25 की पहली तिमाही के सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

इसका यह अर्थ है कि सरकार द्वारा PPF के ब्याज दर में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है और अभी भी ब्याज दर 7.1% है। उम्मीद जताई जा रही थी इस बार इसमें कोई बदलाव किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ब्याज यही मिलेगा।

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की ब्याज दरें : अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए

  • सेविंग डिपॉजिट – 4%
  • टाइम डिपॉजिट (1 वर्ष) – 6.9%
  • टाइम डिपॉजिट (2 वर्ष) – 7%
  • टाइम डिपॉजिट (3 वर्ष) – 7.1% 
  • टाइम डिपॉजिट (5 वर्ष) -7.5%
  • आरडी (5 वर्ष) – 6.7%
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम्स (SCSS) – 8.2%
  • मंथली इनकम अकाउंट स्कीम (MIS) – 7.4%
  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)- 7.7%
  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम (PPF)- 7.1%
  • किसान विकास पत्र – 7.5%
  • सुकन्य समृद्धि योजना-8.2%

हर 3 महीने में होती है घोषणा

हर 3 महीने में केंद्र सरकार की तरफ से नई ब्याज दरों का ऐलान किया जाता है। यानी की सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए नई ब्याज दरें लागू होती है। श्यामला गोपीनाथ समिति द्वारा प्रस्तावित की गई पद्धति का उपयोग नई ब्याज दरों को निर्धारित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।

डिस्क्लेमर : TodaySamachar.in ब्लॉग के माध्यम से आप सभी पाठकों को केवल स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और वित्तीय निवेश से संबंधित नई नई जानकारियां दी जाती है। हमारा उद्देश्य आपको किसी भी प्रकार से निवेश संबधित सलाह देना नही है। इसलिए किसी भी क्षेत्र में निवेश से पहले किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Avatar

I Am A Finance Journalist, 5+ years experience. Decoding market trends & simplifying investments. Helping you navigate your financial future..