6 लाख से कम कीमत में BMW वाला मजा देती है CFMoto की ये तगड़ी एडवेंचर बाइक, शानदार फीचर्स से है लैस

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

क्या आप भी BMW और Harley Davidson जैसी लग्जरी बाइक्स के दीवाने हैं, लेकिन आपका बजट 5-6 लाख रुपए के बीच है। तो टेंशन की बात नहीं है, क्योंकि CFMoto 650MT इसी बजट रेंज में आपके लिए बेस्ट लग्जरी एडवेंचर बाइक बन सकती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को बेहद हीं झक्कास लुक दिया है और फीचर्स से लेकर परफॉर्मेंस के मामले में भी ये आपको निराश नहीं करेगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

CFMoto 650MT में मिलते हैं धांसू फीचर्स

CFMoto 650MT के फीचर्स की बात करें तो इस लग्जरी एडवेंचर बाइक को लंबे टूर लवर्स के पसंद के अनुसार ही बनाया गया है। इसके लिए इस लग्जरी बाइक में इनवर्टेड फ़ोर्क्स, ट्विन फ़्रंट वेवी डिस्क, इंजन प्रोटेक्शन बार, पैनियर माउंट, यूएसबी पोर्ट, और एडजस्टेबल स्क्रीन दिया गया है। वहीं इस बाइक में आपको चौड़ी सीट भी मिलती है, जो राइडर और पैसेंजर दोनों के लिए आरामदायक है। इसके अलावा इस बाइक का विंडशील्ड भी बेहद शानदार है, जो इतनी अच्छी तरह से काम करती है कि शहर में यात्रा करते समय ठंडी हवा के झोंके महसूस नहीं होते। हाईवे पर भी यह विंडशील्ड काम करती है और राइडर को थकान से बचाती है।

इंजन और माइलेज

इंजन की बात करें अगर तो CFMoto 650MT में कंपनी ने 649 cc के 2-सिलेंडर इनलाइन, 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 8750 rpm पर 70.70 PS की अधिकतम पावर और 7000 rpm पर 62 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस एडवेंचर बाइक में ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है, जो लोगों को बेहतर कंट्रोल प्रदान करता है। बता दें कि ये तगड़ी एडवेंचर बाइक 20 kmpl तक का धांसू माइलेज भी प्रदान करती है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो CFMoto 650MT को भारतीय मार्केट में 5.29 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है, जो आपके नजदीकी शोरुम पर उपलब्ध होगी।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.