जो लोग स्पोर्ट्स बाइक्स के दीवाने हैं और किफायती कीमत में एक शानदार लुक और दमदार फीचर्स वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो CFMoto 300NK आपके लिए एक अच्छी चॉइस साबित हो सकती है। ढाई लाख से कम कीमत में आने वाली ये बाइक किलर स्पोर्ट्स लुक और तगड़े फीचर्स से लैस होकर आती है। साथ हीं इसमें इंजन भी काफी पावरफुल दिया गया है, जो इसे और भी खास बनाता है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –
फीचर्स मिलेंगे ब्रांडेड और खास
बात अगर CFMoto 300NK के फीचर्स की करें तो इस स्पोर्ट्स बाइक में डुअल चैनल ABS के साथ LED लाइटिंग और एक ऑल-डिजिटल कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमें स्पीड, रेंज, दूरी, टेकोमीटर और नेविगेशन जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिल जाता है। वहीं इस तगड़ी स्पोर्ट्स बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, पास स्विच, घड़ी और राइडिंग मोड्स की सुविधा भी दी गई है,जो इसे और भी खास बनाती है।
शक्तिशाली इंजन के साथ बेहतरीन परफार्मेंस
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने CFMoto 300NK को 292.4cc सिंगल-सिलिंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन से लैस रखा है, जो 8800 rpm पर 33.99 PS की अधिकतम पावर और 7200 rpm पर 20.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इसके इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा गया है। बता दें कि ये किलर स्पोर्ट्स बाइक लगभग 33KMPL तक का माइलेज देने में सक्षम है।
क्या होगी कीमत?
अब अगर कीमत की बात करें तो स्पोर्ट्स बाइक के दीवाने भारतीय मार्केट में CFMoto 300NK को 2.29 लाख रुपए (एक्सशोरुम, दिल्ली) की कीमत पर खरीद सकते हैं।