Cars under 15 Lakh : 15 लाख के बजट में आती हैं ये शानदार कारें,जरूर चेक करें ये लिस्ट

Cars under 15 Lakh : 15 लाख के बजट में आती हैं ये शानदार कारें,क्या आप भी नई गाड़ी खरीदने का प्लान कर रहे हैं,

अगर आपका बजट 15 लाख का है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जबरदस्त कारों की लिस्ट लेकर आए हैं

जिनका लुक देखकर आप दिवाने ही जाएंग.तो ज़्यादा समय ना बर्बाद करते हुए चलते हैं बताते हैं आपको कारों के बारे में.

Mahindra Scorpio N

देश में अगर सबसे ज्यादा SUV की सेल अगर कोई कंपनी करती है तो वो है Mahindra company.Mahindra Scorpio N का लुक बहुत दमदार है

अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करें तो गाड़ी के अंदर आपको 2.0 लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन

और 130bhp/300Nm  और 172bhp/370Nm वाला एक 2.0-लीटर mHawk का ऑप्शन दीया गया है.

जिन्हे 6 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है अगर इसकी कीमत की बात करें

तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 13.26 लाख रूपये है.

2023 Hyundai verna

Hyundai verna भी एक बहुत अच्छी गाड़ी है अगर इसके इंजन के बारे में बात करें तो एक 1.5 लीटर एनए पेट्रोल इंजन

और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन देखने को मिलेंगे 113bhp और 144Nm और 158bhp और 253Nm का टोर्क जनरेट करती है।

और इसकी एक्स शोरूम कीमत 10.96 लाख रुपये से शुरू होती है

यह भी पढ़ेंक्या आप भी हैं अपने Dark circles से परेशान? आज ही आजमाएं ये चीजें, मिल जाएगा वापस खोया हुआ निखार

Mahindra xuv 700

इसके बाद नाम आता है एक और महिंद्रा गाड़ी का Mahindra xuv 700.इस्मेन आपको 2.0-लीटर टर्बो

GDi mStallion पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर mHawk कॉमन रेल टर्बो डीजल इंजन दिए गए हैं

जो 195bhp पावर /380Nm टॉर्क और 153bhp/ पावर और 360Nm टॉर्क जनरेट करता है

अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.03 लाख रुपये है.

Hyundai Creta

Hyundai Creta में भी आपको दो इंजन का विकल्प दिया जाता है, 1.5 लीटर MPI पेट्रोल इंजन जो 113bhp की पावर और 143.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है

और इंजन 1.5 लीटर U2 CRDi डीजल जो 113bhp और 250Nm का आउटपुट जनरेट करता है

अगर इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो गाड़ी की कीमत 10.87 लाख रुपये से शुरू होती है।