BYD Seal इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च.. फ़ोन से भी कम समय में चार्ज होकर देगी 650 KM की रेंज, जानें कीमत !

Krishna Tiwari

By Krishna Tiwari

Published on:

BYD Seal EV: भारत में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट अब और ज्यादा मजबूत हो चुका है क्योंकि अब यहां पर BYD के तरफ से आने वाली Seal EV ने अपनी सेडान सेगमेंट में एंट्री मार दी है। यह बात तो आपको ज्ञात होगी ही की इस गाड़ी की बुकिंग 27 फरवरी से ऑनलाइन तथा BYD के डीलरशिप पर शुरू हो गए थी जहां पर लोग मात्र 1 लाख रूपए देकर गाड़ी को बुक कर सकते थे। अब अंततः उन लोगों के सब्र का अंत हो चुका है और गाड़ी को कारमेकर की तरफ से लांच कर दिया गया है। आईए जानते हैं इस गाड़ी में आने वाले सभी फीचर्स तथा इसके सभी वेरिएंट्स की डिटेल के साथ उनकी कीमत।

BYD Seal EV गाड़ी में मिलेंगे ये फीचर्स

अगर हम BYD Seal EV गाड़ी में आने वाले फीचर्स की बात करें इसमें आपको 15.6 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसी के साथ 10.5 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी मिलेगा। इसी के साथ आपको इस गाड़ी में हीटेड तथा वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक ग्लास रूफ भी मिल जाएगा।

सेफ्टी का भी गाड़ी निर्माता ने विशेष ध्यान रखा है और इस गाड़ी के अंदर कुल 8 एयरबैग, 360° कैमरा, फुल सूट एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS), भी मिलेगा जिसमें आपको एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेने की पास, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी मिल जाएंगे।

वही बात करें पावर ट्रेन डिटेल्स की तो यह गाड़ी दो बैट्री पैक तथा तीन पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ उतारी गई है। इसके तीन वेरिएंट कारमेकर ने लॉन्च किए हैं जिसमें Dynamic Range, Premium Range और Performance वेरिएंट शामिल है। इन तीनों ही वेरिएंट में बैटरी पैक क्रमशः 61.4 kWh 82. 5 kWh तथा 82.5 kWh मिलता है।

BYD Seal इलेक्ट्रिक गाड़ी के Dynamic Range वेरिएंट से आपको 204 PS की अधिकतम पावर तथा 310 NM का अधिकतम टॉर्क मिलता है तथा इस गाड़ी से 510 KM की क्लेम्ड रेंज मिलती है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट Premium Range से आपको 313 PS की अधिकतम पावर तथा 360 NM का टॉर्क तो वहीं 650 KM की रेंज मिल जाती है।

इसी कड़ी में इसके अंतिम Performance वेरिएंट से आपको 530 PS की अधिकतम पावर तथा 670 NM का टॉर्क जनरेट होता है और 580 KM की क्लेम रेंज मिल जाती है यह गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आती है।

BYD Seal EV गाड़ी की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें BYD Seal इलेक्ट्रिक गाड़ी के डायनेमिक रेंज वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 41 लाख़ रुपए से शुरू हो जाती है। वहीं इसके प्रीमियम रेंज वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 45.55 लाख़ रुपए है तो वहीं इसके आखिरी परफॉर्मेंस वेरिएंट की एक्स शोरूम की कीमत 53 लाख़ रुपए है।

Krishna Tiwari

Krishna Tiwari loves writing about cool tech gadgets and automobiles. He makes complex stuff easy to get. You'll find him hiking and taking pretty pictures of nature when he's not typing away.