BYD Seal हुई भारत में लॉन्च, महज 37 मिनट में चार्ज होकर चलेगी 650km…फीचर्स और कीमत देख हो जाएंगे फिदा

Ankit Singh

By Ankit Singh

Published on:

चीन की पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी बीते कई दिनों से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई थी। अब आखिरकार इस कंपनी ने भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक Sedan कार BYD Seal को लॉन्च कर दिया है।

इस कार में ग्राहकों की सुविधा के लिए एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स दिए गए हैं और साथ ही लुक में मामले में ये कार काफी आकर्षक है। ऐसे में अब BYD Seal EV ने भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट में लॉन्च के साथ ही बवाल मचा दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं BYD Seal EV के फीचर्स से लेकर कीमत तक के बारे में –

NameBYD Seal EV
Battery Capacity61.44kWh/82.56kWh
Electric MotorRWD(Base Variant)/RWD+AWD(Higher Variant)
Range650km
Top Speed180km/hr

पावरफुल बैटरी और मोटर से लैस है BYD Seal EV

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BYD Seal EV को कंपनी ने बेहद ही पावरफुल बैटरी पैक के साथ मार्केट में उतारा है। इस कार के लोवर वेरिएंट में 61.44kWh की बैटरी दी गई है, जो 204hp की पावर और 310Nm का टॉर्क के साथ सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। वहीं इस कार के हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर देने में सक्षम है।

BYD Seal EV के मोटर की बात करें तो इस कार के लोवर वेरिएंट में सिंगल मोटर RWD Configuration दिया गया है, जो 312hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं हायर वेरिएंट में RWD+AWD Configuration के साथ डुअल मोटर दिया जाता है, जो 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

BYD Seal EV में दिए गए हैं सबसे बेहतरीन फीचर्स

आपको बता दें कि फीचर्स के मामले में BYD Seal EV को बीट करना बेहद ही मुश्किल होने वाला है, क्योंकि इसमें मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी एडवांस लेवर की टेकनोलॉजी भी देखने को मिल जाती है।

कितनी है BYD Seal EV की कीमत?

बता दें कि BYD Seal EV के लोवर वेरिएंट को फिलहाल भारतीय मार्केट में 41 लाख रुपये (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। वहीं इसके हायर वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी गई है।

बैटरी और मोटर पर कितने साल की मिलेगी वारंटी?

बता दें कि कंपनी का दावा है कि BYD Seal EV ने यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। वहीं कंपनी द्वारा इसकी बैटरी पर 8 साल/160,000 किमी की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल/150,000 किमी की वारंटी भी दी जा रही है।

Ankit Singh

Verify information accuracy with fact-checking: scrutinize claims, cross-reference sources, and confirm data to ensure reliability and combat misinformation.