भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में आजकल इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऐसे में ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए सभी कंपनियां बेहतरीन से बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मार्केट में पेश करती जा रही हैं। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी BYD भी है। Build Your Dreams एक चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है, जिसने कुछ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों के साथ भारत में काफी नाम कमा लिया है।
इस बीच अब हाल ही में BYD ने अपनी एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लॉन्च किया है, जिसका नाम है – BYD Seal। इस कार ने लॉन्च के साथ ही मार्केट में बवाल मचा दिया है। ये लुक से लेकर फीचर्स और रेंज से लेकर मजबूती तक के मामले में बेहद ही शानदार है। ऐसे में आइए जानते हैं इसके बारे में –
लग्जरी डिजाइन के साथ ब्रांडेड फीचर्स से है लैस
बता दें कि BYD Seal को कंपनी द्वारा बेहद ही लग्जरी डिजाइन में पेश किया गया है, जिसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए ढेरों फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें आपको मेमोरी के साथ 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, डुअल-ज़ोन AC, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 10 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑटोमेटिक वाइपर, एक 360- डिग्री कैमरा के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी एडवांस लेवल के फीचर्स मिल जाते हैं।
पावरफुल बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ रेंज भी है लंबी
बता दें कि BYD Seal में बेहतर और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। इसके लोवर वेरिएंट में 61.44kWh की बैटरी दी गई है, जो 204hp की पावर और 310Nm के टॉर्क के साथ सिंगल चार्ज में 580 किलोमीटर तक की रेंज देता है। वहीं हायर वेरिएंट में 82.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 650 किलोमीटर देने में सक्षम है।
इसके साथ ही ये भी जान लें कि इस कार के लोवर वेरिएंट में सिंगल मोटर RWD Configuration दिया गया है, जो 312hp की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं हायर वेरिएंट में RWD+AWD Configuration के साथ डुअल मोटर दिया जाता है, जो 530hp की पावर और 670Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो कंपनी द्वारा BYD Seal को भारतीय मार्केट में 41 लाख रुपये (एक्स शोरुम) की शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। वहीं इसके हायर वेरिएंट की कीमत 53 लाख रुपये (एक्स शोरुम) रखी गई है।